35 बकायादारों के वसूली वारंट जारी कर 12 नल संयोजन किये विच्छेद

        संपत्ति कर जमा न करने पर 04 फेक्ट्रीयां की सील

               नपा ने वसूले करीब 8.53 लाख रूपये

खरगोन। वित्तिय वर्ष 2022-23 के लक्ष्यानुसार राजस्व वसूली कार्यवाही युद्ध स्तर पर वसूली -अमले द्वारा की जा रही है। वसूली अभियान के तहत जिन बकायादारों को बकाया राशि के बिल मांग पत्र सूचना पत्र जारी करने के उपरांत भी राशि जमा नहीं कराई है। ऐसे संपत्तिकर बकायाधारियों से राशि वसूली के लिए मप्र नपा अधिनियम 1961 की धारा 167 की उपधारा 2 के अधिन चल अचल संपत्ति जप्ती कुर्की की कार्यवाही की गई। वहीं बकाया राशि वसूली के लिए संबंधित स.रा. निरीक्षक के नाम वसूली वारंट जारी किये गये है। वसूली वांरट के पूर्व संबंधितों को 24 घंटे की अंतिम हिदायत देकर बकाया राशि जमा करने के लिये सूचित किया गया है। इसी के साथ ही जलकर/दुकान किराया बकायाधारियों के विरुद्ध भी कठोर कार्यवाही कर वसूली वांटर जारी किये गये है। जिन पर कुर्की तथा नल कनेक्शन विच्छेद जैसी कार्यवाही की जा रही है। शनिवार को नपा ने 4 जिनिंग व अन्य फेक्ट्रीयों को सील किया है। साथ ही जलकर बकाया होने से वसूली वारंट जारी किये गये है।

नपा सीएमओ श्रीमति प्रियंका पटेल ने बताया कि बकाया वसूली अभियान तहत संपत्ति कर बकायादारों के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की है। साथ ही संपत्तिकर बकायादारों के विरुद्ध 19 सती पत्र वारंट जारी किये जा चुके हैं जिनमें से एक बकायादार के द्वारा राशि का भुगतान किया है। शेष बकायादारों के द्वारा राशि जमा नहीं की जाने पर वारंट वसूली के माध्यम से जप्ती/कुर्की की कार्यवाही जावेगी। वहीं अन्य बकायादारों के विरुद्ध भी कठोर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। सीएमओ श्रीमती पटेल ने कहा कि कि वसूली के अंतर्गत की गई कार्यवाही में संपत्ति कर बकायादारों के 19 सख्ती पत्रों (वारंट) के साथ ही जलकर के 35 सख्ती पत्र भी जारी किये हैं। दुकान किराया बकायादारों से भी वसूलीकर्ता निरंतर वसूली के लिये प्रयासरत है। बकाया जमा नहीं कराने पर दुकान किराया बकायाधारियों के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित है।

  राजस्व अधिकारी महेश वर्मा ने बताया कि वसूली अभियान के तहत शनिवार को 3 बकायादारों से एक लाख से अधिक, एक लाख से कम राशि वाले एक बकायादार की अचल संपत्ति सील की जाने की कार्यवाही में निम्नांकित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को सील किया गया। इनमें गौतम समुह जिनिंग वार्ड 33 रहीमपुरा खरगोन बकाया राशि 135397 रू., मनीष ट्रेडर्स जुलवानिया रोड वार्ड 33 बकाया 125677 रूपये, बालाजी जिनिंग प्रो. संजय अग्रवाल वार्ड 33 बकाया राशि 104224 रूपये तथा तिरुपति फायबर्स जुलवानिया रोड वार्ड 33 बकाया राशि 89859 रूपये का भुगतान बिल मांगपत्र, अंतिम सूचना पत्र जारी करने के उपरांत भी नहीं किए जाने से अचल संपत्ति सील की गई है।

 वसूली टीम के द्वारा बकाया राशि का भुगतान नहीं किये जाने से वार्ड 33 रहीमपुरा में 12 नल कनेक्शन, वार्ड 6, 7 और 8 वार्ड में 3 नल कनेक्शन विच्छेद किए गए। इनमें दिनेश छितु गांगले बकाया 9700 रूपये, राजश्री चंदनसिंग बकाया 8200, मालतीबाई रज्जु बकाया 8200, गणेश वर्मा बकाया 7800, शंकर कालू 7500, नियादिर मोहम्द बकाया 7400, सुनिल मांगीलाल बकाया 7200, मनीषा हीरालाल बकाया 6800, सलीम बरकत शाह बकाया 6800, एहमद खा शाह बकाया 5500, शेरू सत्तार शाह बकाया 5300, मजिद बरकत शाह पर नल कनेक्शन के 5650 रूपये बकाया नहीं चुकाने पर नल कनेक्शन विच्छेद किए गए। नपा ने कार्यवाही के दौरान लगभग 8.53 लाख की चालु एवं बकाया राशि की वसूली भी की गई।

      राजस्व अधिकारी वर्मा बताया कि निकाय द्वारा वसूली के लिये युद्ध स्तर पर जप्ती/ कुर्की, नल कनेक्शन विच्छेद करने तथा बकायादारों के नामों का सार्वजनिक प्रकाशन कराया जा रहा है। लक्ष्य अनुरूप वसूली करने के लिए निकाय द्वारा निरंतर कार्यवाही व शत प्रतिशत वसूली की जाने के प्रयास किए जा रहे है। बकायादारों के विरूद्ध ठोस कदम उठाते हुए किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाने के लिये निकाय वसूली अमला दृढ संकल्पित है। अवकाश दिवसों में भी वसूली काउंटर खुले रहेंगे।

   नपा अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमति पटेल द्वारा समस्त बकायादारों से अपील की गई है कि वे अपने समस्त बकाया करों, शुल्कों, दुकान किराया, लीज रेंट आदि का भूगतान 31 मार्च 2023 के पूर्व कर दे। नगर पालिका द्वारा की जाने वाली अशोभनीय एवं दण्डात्मक कार्यवाही से बच्चे तथा एक अच्छे नागरिक होने का परिचय दें।


Comments