हत्या का प्रयास करने वाले 2 आरोपियों गिरफ्तार

घटना में प्रयुक्त चाकु व आरोपियों के खुन से लगे कपड़े किये जप्त

खरगोन/सनावद। पुलिस महानिरीक्षक जोन इन्दौर (ग्रामीण) राकेश गुप्ता एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन तिलकसिंह द्वारा जिला खरगोन में लगातार हो रही नकबजनी एवं हत्या का प्रयास करने वाले अज्ञात अपराधियों की पतारसी एवं गिरफ्तार करने के लिए निर्देश दिये गये थे। वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शाे के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन मनीष खत्री एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बड़वाह विनोद दीक्षित के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सनावद निरीक्षक एमआर रोमड़े के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चोरी करने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई।

19 मार्च को सिविल अस्पताल सनावद से सूचना प्राप्त हुई, कि नरेन्द्र निवासी रेल्वे फाटक के पास सनावद को किसी के द्वारा चाकु से मारे जाने पर घायल अवस्था में विजय द्वारा उपचार के लिए लाया गया है। जिस पर तत्काल थाना प्रभारी सनावद के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया। गठित टीम द्वारा तत्काल फरियादी द्वारा बताये गये अज्ञात आरोपियों की तलाश मंे मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पुलिस टीम की घेराबंदी कर 20 वर्षीय आरोपी गोपाल पिता यशवंत चौहान निवासी देव विला कालोनी सनावद एवं 19 वर्षीय आरोपी शिवम पिता मनोज जोघे जाति मोची निवासी गुरीद्वारे के पिछे गुरूनानक रोड सनावद को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। साथ ही घटना में उपयोग किया गया चाकु एवं घटना के समय पहने गए कपड़ों को बरामद किया गया है। तत्पश्चात सूचना पर थाना सनावद पर अप. क्र. 104/23 धारा 307, 458, 549,34 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

     कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन  विनोद कुमार दीक्षित के मार्ग दर्शन में एवं थाना प्रभारी सनावद एमआर रोमड़े के नेतृत्व में उनि. रायसिंग गुंडीया, उनि. उमेश करोड़े, सउनि. चम्पालाल सोलंकी, आर. 866 विमल, आर. 914 प्रकाश, आर. 559 विनोद, आर. 860 योगेश, आर. 7

Comments