पेयजल टंकी दुर्घटना प्रभावितों के वैद्य वारिसों को 2.50-2.50 लाख रूपये देने के निर्देश
खरगोन। शुक्रवार को कसरावद जनपद के भोईन्दा गांव में निर्माणाधीन पेयजल टंकी की गिरने से दो मजदूरों की हुई मृत्यु के मामले में कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने विभाग से रिपोर्ट मांगी थी। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने विभाग के कार्यपालन यंत्री डीएस पचलैय्या को ठेकेदारों की ओर से परिजनों को 2.50-2.50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रभारी कार्यपालन यंत्री पचलैय्या ने कलेक्टर वर्मा को रिपोर्ट प्रस्तुत की है। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार तीसरी लिफ्ट के सपोर्ट में लकड़ी की बल्ली खिसकने में तीसरी लिफ्ट का ढांचा क्षतिग्रस्त होने से दुर्घटना हुई। जांच प्रतिवेदन में बताया कि नर्मदा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की रेट्रोफिटिंग नल योजना का कार्य नर्मदा इलेक्ट्रिकल्स भोपाल द्वारा अनुबंध किया गया है। योजना में 200 किमी. क्षमता 12 मी. स्टेजिंग की आरसीसी टंकी, 30 एवं 40 किली. क्षमता के आरसीसी सम्पवेल 1500 मीटर राइजिंग मेन तथा 5990 मीटर डियाट्रिब्यूशन पाइप लाइन, 300 नल कनेक्शन, मोटर पम्प सेट स्थापना एवं विद्युत कनेक्शन का कार्य किया जा रहा है। उच्च स्तरीय टंकी का कार्य टॉप डोम तक किया जा रहा है। इसमें स्टेयर केस (सीढ़ी) निर्माण का कार्य प्रगतिरत है। अटेर केस की तीसरी लिफ्ट का कार्य घटना के 5 दिन पूर्व किया गया था। चौथी लिफ्ट निर्माण का कार्य बिना उपयंत्री और सहायक यंत्री को सूचित किये मजदूरों द्वारा किया जा रहा था। कार्य के दौरान असावधानी और त्रुटिवश तीसरी लिफ्ट के सपोर्ट में लकड़ी की बल्ली खिसकने से तीसरी लिफ्ट का ढांचा क्षतिग्रस्त होकर गिर गया। इस दुर्घटना में भोपाल के तीन मजदूर शैलेन्द्र डुडु, गुन्ना नमाज और सुशील घायल हुए। उपचार के दौरान शैलेन्द्र डुडु और गुन्ना नमाज की मृत्यु हो गई। कार्यपालन यंत्री ने बताया कि प्रभावितों के परिजनों को ठेकेदार द्वारा 2.50-2.50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।
Comments
Post a Comment