मुख्यमंत्री चौहान आनकवाड़ी में करेंगे 240 करोड़ रुपये के लोकार्पण और शिलान्यास

धुलकोट और बमनाला में भी बनेंगे सीएम राइज स्कूल मुख्यमंत्री आज करेंगे शिलान्यास

बिस्टान-सिरवेल-तेनसेमली मार्ग का 1097.36 लाख रुपये की लागत से होगा मजबूतीकरण

खरगोन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को खरगोन जिले के अनकवाड़ी में आयोजित होने वाले लाडली बहना और पेसा एक्ट जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान वे खरगोन जिले को करोड़ो रूपये की सौगातें देंगे। उनके द्वारा 171.40 करोड़ रुपये के शिलान्यास और 68.77 करोड़ रुपये की लागत के निर्माण कार्याे का लोकार्पण किया जाएगा। शिलान्यास होने वाले कार्याें में 3 सड़के और लोकर्पित होने वाली 2 महत्वपूर्ण सड़के भगवानपुरा जनपद की है। इसके अलावा धुलकोट में 3335.56 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल का भी शिलान्यास किया जाएगा। लोकर्पित होने वाले निर्माण कार्याें में खरगोन के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय व नवीन क्रीड़ा परिसर, सर्वरदेवाला- बोरखेड़ा मार्ग, शिवना-खंडवा सीमा मार्ग, जिला अस्पताल में निर्माण कार्य, सनावद नगर पालिका के कार्य, मदनीखुर्द-बहादरपुरा से सतीफाटा चैनेज पुल का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा 24 अन्य कार्याें का शिलान्यास भी किया जाएगा। शिलान्यास होने वाले कार्याे में सेगांव आईटीआई, धुलकोट व बमनाला में सीएम राइज स्कूल, 9 विभिन्न सड़कें, बड़वाह और सनावद नगर पालिका में मुख्यमंत्री अधोसंरचना के विभिन्न कार्य शामिल है।

1097.36 लाख रुपये से मजबूत होगा बिस्टान-सिरवेल-तेनसेमली मार्ग

मुख्यमंत्री चौहान द्वारा भगवानपुरा जनपद के सिरवेल क्षेत्र की सड़कों का शिलान्यास करेंगे। इसमें बिस्टान-सिरवेल-तेनसेमली के कुल 28 किमी. मार्ग के मजबूतीकरण के कार्य का शिलान्यास किया जाएगा। यह मार्ग कुल 1097.36 लाख रुपये की लागत से बनना है। इसके अलावा देवनालिया से छोटी सिरवेल 10 किमी. का मार्ग 1104.74 लाख रुपये से बनेगा साथ ही मुख्यमंत्री चौहान सेगांव में 1263.41 लाख रूपये से आईटीआई, 1242.52 लाख रूपये से बोन्दरानिया से वामनपुरी मार्ग निर्माण, 795.82 लाख रूपये से झिरन्या में तहसील कार्यालय भवन निर्माण, 750 लाख रूपये से जिला चिकित्सालय खरगोन में 100 बिस्तरीय वार्ड का निर्माण, 483.92 लाख रूपये से बरूड से कोल्यापुरा मार्ग निर्माण, 430.28 लाख रूपये से फाटा बडगांव नागझिरी घट्टी मार्ग का मजबूतीकरण कार्य, 315.61 लाख रूपये से कायाकल्प योजना अंतर्गत नवग्रह मंदिर तिराहे से औरंगपुरा चौराहा होते हुए डालकी नदी पुलिया तक सड़कमजबूतीकरण के लिए सीसी रोड़ निर्माण तथा 311.70 लाख रूपये से सुर्वा-सगुर-बलखडिया मार्ग का मजबूतीकरण निर्माण कार्य का भी शिलान्यास करेंगे।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में मार्ग और वाहन पार्किंग के लिए यह रहेगा रूट चार्ट

खरगोन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को खरगोन जिले के अनकवाड़ी में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना और पैसा एक्ट के जन जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में समुचित व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन ने मार्ग एवं वाहन पार्किंग के लिए रूट चार्ट जारी किया है। यातायात प्रभारी दिपेन्द्र स्वर्णकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के दौरान सभा में आने वाले समस्त वाहन सिरवेल रोड़ स्थित पार्किंग स्थल पर पार्क करेंगे। इनमें भगवानपुरा, धुलकोट और काबरी की तरफ से आने वाले वाहन अनकवाड़ी तिराहे से होते हुए सीधे सिरवेल रोड़ पर स्थित पार्किंग में पार्क करेंगे। इसी तरह खरगोन से आने वाले वाहन अनकवाड़ी तिराहे से होते हुए सीधे सिरवेल रोड़ पर स्थित पार्क में एवं सिरवेल-पिपलझोपा की तरफ से आने वाले वाहन भी सिरवेल रोड़ स्थित पार्क में पार्किंग करेंगे। 

Comments