लाड़ली बहना योजना में 23 से 60 वर्ष की पात्र महिलाओं को प्रतिमाह मिलेंगे 1-1 हजार
खरगोन। मप्र सरकार ने प्रदेश की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना लागू की है। इस योजना में प्रदेश की 23 वर्ष से 60 वर्ष तक की पात्र महिलाओं को प्रतिमाह प्रदेश सरकार 1-1 हजार रूपये की राशि देगी। इस योजना का मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 5 मार्च को भोपाल के जम्बूरी मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ करेंगे। इसी दिन से ही प्रदेश की महिलाएं लाडली बहना योजना के आवेदन कर सकेगी। योजना का लाभ लेने के पात्र महिलाओं का व्यक्तिगत बैंक खाता और खाता आधार से लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना अनिवार्य होगा। इसके अलावा स्वयं का समग्र पार्टल द्वारा जारी सदस्य का समग्र आईडी और आईडी ई-केवायसी से लिंक होना अनिवार्य है।
लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए महिलाएं समग्र आईडी बनाने के लिए समग्र पोर्टल पर जाएं इसके बाद सदस्य की जानकारी भरकर आधार ई-केवायसी करना होगा। इसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के तुरंत बाद ओटीपी सत्यापन करके आवेदन दर्ज हो जाएगा। वहीं ऑफलाइन आवेदन महिलाएं ग्राम पंचायत कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। यहां ग्राम पंचायत सचिव द्वारा आधार ई-केवायसी करने के बाद आवेदन दर्ज कर लिया जाएगा। स्थानीय निकाय द्वारा सत्यापन के पश्चात महिलाओं की समग्र आईडी जारी कर दी जाएगी। जिसे ग्राम पंचायत सचिव या समग्र पोर्टल से प्राप्त कर सकती है। वहीं महिलाएं बैंक खाता आधार से लिंक कराने के लिए बैंक शाखा में जाकर करवा सकते है।
Comments
Post a Comment