पोर्टल पर आवेदनों की न्युनतम इंट्री करने पर 14 ग्राम पंचायतों के सचिव व मोबिलाईजर्स को नोटिस जारी

खरगोन। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अतंर्गत 25 मार्च से ग्रामीण क्षेत्रों की 23 से 60 वर्ष की महिलाओं के दस्तावेजों की ई-केवायसी व सत्यापन कर आवेदनों की प्रति दिन पोर्टल पर ऑनलाइन इंट्री की जा रही है। लेकिन भगवानपुरा जनपद के 14 ग्राम पंचायतों के सचिव व मोबाीलाईजर्स द्वारा आज दिनाक तक न्युनतम ही आवेदनों की प्रविष्टि पोर्टल पर दर्ज की गई है। योजना के तहत ग्राम पंचायत के सचिव व मोबीलाइजरर्स की कार्य के प्रति निराशाजनक स्थिति व कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला पंचायत सीईओ ने भगवानपुरा जनपद की 14 ग्राम पंचायतों के सचिव व मोबिलाईजर्स को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किए है।

   जिला पंचायत सीईओ श्रीमती शर्मा ने ग्राम पंचायत सचिव व मोबिलाईजर्स को निर्देशित किया है कि लाडली बहना योजना में प्रतिदिन आवांटित लक्ष्य के 50 से अधिक आवेदन ऑनलाइन दर्ज करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही 25 मार्च से आज दिनांक तक न्युनतम प्रगति होने के कारण लिखित में अद्योहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष 3 अप्रैल को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे। अन्यथा की स्थिति में सचिव व मोबिलाईजर्स की निलंबन या सेवा समाप्ति की कार्यवाही के लिए वरिष्ठ कार्यालय को भेजी जाएगी।

इन ग्राम पंचायतों के सचिव व मोबिलाईजर्स को जारी किए सूचना पत्र

जिला पंचायत सीईओ श्रीमती शर्मा ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में न्युनतम ऑनलाईन आवेदन दर्ज करने पर भगवानपुरा की 14 ग्राम पंचायतों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए है। इनमें ग्राम पंचायत पिपलझोपा, झगड़ी, नांदिया, गोंटिया, उमरीया, बागदरी, माण्डवखेड़ा, रायसागर, गलतार, बड़ी, करही, देजला, धरमपुरी और राजपुरा के सचिव व मोबिलाईजर्स को सूचना पत्र जारी किए हैं।



Comments