हर विभाग की 100 दिन पुरानी शिकायतों के निराकरण के लिए समिति जांच करेगी
समयावधि पत्रों की समिक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
खरगोन। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने जिले में 100 दिन से अधिक शिकायतों के निराकरण के लिए समिति का गठन करने के निर्देश दिए है। यह समिति विभिन्न विभागों में लंबित शिकायतों के निराकरण के सम्बंध में शिकायतों का अवलोकन करेगी। इससे पहले विभागों के जिला अधिकारी लंबित शिकायतों की सूची प्रस्तुत करेंगे। अभी वर्तमान में 1787 शिकायतें 100 दिन से अधिक में लंबित है। ये शिकायतें मुख्य रूप से एनवीडीए की 200 से अधिक, शिक्षा, श्रम, नगरीय विकास, राजस्व व अन्य विभागों की 100 से अधिक लंबित है। कलेक्टर वर्मा ने टीएल बैठक में कई विभागों की लंम्बित शिकायतों की गहन जानकारी ली। इसमें स्वास्थ्य विभाग में आयुष्मान कार्ड को लेकर लंम्बित शिकायतों के बारे में विस्तार से समीक्षा की। टीएल बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा, अपर कलेक्टर जेएस बघेल, केके मालवीया, कसरावद व खरगोन के एसडीएम सहित जिला अधिकारी सभाकक्ष में तथा जनपद स्तरीय अमला वीसी के माध्यम से जुड़ा।
एमपीऑनलाइन को ई-केवायसी करना ही होगा
टीएल बैठक में कलेक्टर वर्मा ने मुख़्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के सम्बंध में ने समीक्षा की। 25 मार्च से प्रारम्भ हुए शिविरों में अब तक (26 मार्च) 7155 आवेदन भरे गए है। आवेदन भरने के साथ-साथ ई-केवायसी करना जरूरी है। यह कार्य मुख्य रूप से एमपीऑनलाइन द्धारा किया जाना है। कलेक्टर वर्मा ने जनपद सीईओ तथा नियुक्त किये गए सुपरवायजरो को निर्देशित क़िया। उन्होंने कहा कि आवेदन भरने के साथ ही ई-केवायसी का कार्य लगातार करना है। सम्भव हो तो शिविर के पास ही ई-केवायसी कराएं या गांव में ही यह कार्य सुनिश्चित करें। कलेक्टर वर्मा ने लाड़ली बहना योजना के कार्य की निगरानी के लिए जिला अधिकारियों को ब्लॉकवार नियुक्त किया है। टीएल बैठक में ब्लॉकवार जिला अधिकारियों से जानकारी ली। बैठक में आवेदन भरने में अब तक आयी छोटी-मोटी समस्याओ के निराकरण पर भी चर्चा की गई।
जनअभियान और जनसेवा मित्र महिलाओं को करेंगे प्रशिक्षित
लाड़ली बहना योजना में आवेदन करना प्रारम्भ हो गया है लेकिन अभी भी जिले में कई महिलाओं का समग्र ई-केवायसी होना बाकी है। शिविरों में आवेदन भरने के साथ-साथ ई-केवायसी का कार्य किया जाएगा। कलेक्टर वर्मा ने निर्देश दिए कि जनपदों और नगरीय निकायों में जनअभियान परिषद की नवांकुर समिति के सदस्य तथा जनसेवा मित्रों के द्वारा मोबाइल के माध्यम से ई-केवायसी करना सिखाया जाएगा। इसके अलावा अन्य समितियों के सदस्य भी मोबाइल के माध्यम से प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए है।
नवग्रह मंदिर की संस्था ने तैयार की डीपीआर
टीएल बैठक में कलेक्टर वर्मा ने मुख्यमंत्री द्वारा 14 दिसम्बर को की गई घोषणाओं के सम्बंध में जानकारी ली। नगर पालिका सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल ने बताया कि नियुक्त संस्था द्वारा डीपीआर प्रस्तुत की गई है। कलेक्टर श्री वर्मा ने निर्देश दिए कि जल्द ही नगर के प्रमुख एसोसिएशन, व्यापारी संगठन आदि के सुझाव लेने के लिए बैठक करने के निर्देश दिए। बिंजलवाड़ा माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना में 65 मशीनों ने कार्य प्रारम्भ कर दिया है। इस कार्य को जून तक पूर्ण करने की समस्य सीमा दी गई है। बिस्टान परियोजना के सम्बंध में दल तकनीकी रिपोर्ट देंगे।
Comments
Post a Comment