खरगोन जिले के पुलिस बल को दिया गया CPR का प्रशिक्षण

पुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देश जिला खरगोन के पुलिस बल को दिया गया CPR का प्रशिक्षण

पुलिस महानिदेशक महोदय, म.प्र.भोपाल का पुलिस विभाग के लिये सकारात्‍मक पहल 

जिला खरगोन मे समस्त अनुभागों पर दिया गया प्रशिक्षण ।

खरगोन पुलिस के द्वारा सी.पी.आर. (कार्डियो पल्‍मोनरी रिससीटेशन) संबंधी जागरूकता प्रशिक्षण का आयोजन किया गया

खरगोन । पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार जिला खरगोन मे पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) राकेश गुप्ता, पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन तिलकसिंह के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह एवं अति.पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुभागो मे सी.पी.आर. (कार्डियो पल्‍मोनरी रिससीटेशन) संबंधी जागरूकता का प्रशिक्षण दिया गया । 

प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है कि, पुलिस बल के अधिकारी/कर्मचारी जो किसी भी घटना में First Responders होते हैं, उन्हे किसी भी मरीज या घायल व्यक्ति जिसे कार्डियक अरेस्ट या सांस लेने मे तकलीफ हो रही है उसे सीपीआर की मदद से उसकी जान बचाई जा सकती है । कार्डियक अरेस्ट या सांस न ले पाने जैसी आपातकालीन स्तिथि मे जान बचाने के लिए सीपीआर एक बहुत महत्वपूर्ण तरीका है । कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) एक आपातकालीन प्रक्रिया है, जो किसी व्यक्ति की सांस या दिल के रुकने पर उसकी जान बचाने में मदद कर सकती है । 

आयोजित सीपीआर प्रशिक्षण जिला चिकित्‍सालय खरगोन के डॉ. कुँवर सिंह पटेल निश्चेतना विशेषज्ञ, डॉ. अशोक महाजन, अशोक गोखले आदि स्वास्थ विभागकर्मियों द्वारा दिया गया । 

उपरोक्त प्रशिक्षण खरगोन मुख्यालय पर कोतवाली खरगोन परिसर कंट्रोल रूम, डी.आर.पी लाइन खरगोन मे पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन तिलकसिंह, पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह, अति.पुलिस अधीक्षक खरगोन मनीष खत्री, एस.डी.ओ.पी खरगोन राकेश मोहन शुक्ला, डॉ. कुँवर सिंह पटेल निश्चेतना विशेषज्ञ, डॉ. अशोक महाजन, अशोक गोखले आदि स्वास्थ विभागकर्मियों एवं पुलिस बल उपस्थित रहा ।

Comments