खरगोन जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने विकास यात्रा में ग्रामीणों को दी जानकारी
खरगोन । विधानसभा की विकास यात्रा बुधवार को ग्राम जामली पहुँची। यहां यात्रा के स्वागत का स्वागत जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेंद्र शर्मा ने किया इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों से संवाद करते हुए गांव में हुए विकास कार्याे की जानकारी दी । राजेन्द्र शर्मा ने जामली में ग्रामीणों को मनरेगा योजना की जानकारी दी और कहा कि जिसके द्वारा ग्रामीण विकास कार्य किये जा सकते है।
इस योजना में जामली में ही लाखों रुपये की नाली निर्माण व अन्य कार्य हुए है। साथ ही कपिलधारा कूप बने है। शासन की महत्वपूर्ण योजना संबल योजना में हितग्राहियों दुर्घटना में मृत्यु होने पर चार लाख तथा सामान्य मृत्यु होने पर दो लाख रुपए मिलाते हैं। इसके अलावा 5-5 हजार रुपये अंत्येष्ठि सहायता मिलती है इसके अलावा 5 लाख रुपये तक निशुल्क उपचार के लिए मिलाते है आप की पंचायत में आयुष्मान कार्ड बनाये गये है । प्रधानमंत्री आवास योजना में शासन द्वारा 1 लाख 20 हजार रुपये दिए जाते हैं। इसके अलावा मनरेगा में 12 हजार रुपये शौचालय के लिए और 18 हजार रुपये मजदूरी के दिये जाते है।
सरपंच मीना रामकिशन रामा सोलंकी ने बताया कि हमारी पंचायत में हितग्राहियों को बी पी एल पेंशन, लाडली लक्ष्मी योजना में प्रमाण पत्र, खाद्यान्न पर्ची, और भी शासन की योजना का लाभ ग्रामीणों को पहुंचाया इस विकास यात्रा में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष बापु सिंह परिहार व पंचायत जामली के उप सरपंच, सचिव,पंच ओर ग्रामीण उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment