धुमधाम से मनाया जाएगा महाशिवरात्रि का पर्व, बैठक संपन्न

 

खरगोन। भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी धुमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर गुरुवार रात्रि में मंदिर समिति अध्यक्ष मनोज भावसार की अध्यक्षता में मंदिर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि मंदिर में महाशिवरात्रि पर विभिन्न अनुष्ठान होंगे। प्रातः 3 बजे से श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के पट खुल जाएंगे। प्रातः 4 बजे रुद्राक्ष मित्र मंडल द्वारा भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव जी की ओंकार आरती करेगा। वही दोपहर 12 बजे मल्लीवाल परिवार द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मंदिर के शिखरों पर नवीन ध्वजारोहण किया जाएगा। मंदिर स्थापनकर्ता मल्लीवाल परिवार के गुलाबचंद भावसार करीब 375 वर्ष से चली आ रही ध्वजारोहण की परंपरा का निर्वाह करेंगे। रात्रि में भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव जी को साफा पहनाकर दूल्हा बनाया जाएगा और रात्रि 8.30 बजे महाआरती की जाएगी। महाआरती के बाद 80 किलों शकरकंद की प्रसादी का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा शुक्रवार से प्रारंभ हुई शिव नवरात्र के दौरान रोजाना भगवान श्री सिद्धनाथ का रात्रि में श्रृंगार कर रात्रि 8.15 बजे आरती की जाएगी। बैठक के दौरान रुद्राक्ष मित्र मंडल द्वारा मंदिर समिति अध्यक्ष मनोज भावसार का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया।बैठक में भावसार समाज के संचालक मंडल के सदस्य, मंदिर समिति सदस्य सहित समाज के वरिष्ठजन एवं आचार्य पंडित व पुजारी उपस्थित थे।

Comments