जिनके पास मकान बनाने के लिए भूखंड नहीं उन्हें शासन से मिलेगा भूमि का टूकड़ा


खरगोन। प्रदेश की ऐसी जनता जिनके पास आवास बनाने के लिए भूखंड नहीं है उनको मप्र शासन द्वारा योजना के माध्यम से भूमि का टूकडा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के उन गरीब परिवारों को भूमि आवंटित करने की एक योजना है जिनके पास अपनी भूमि नहीं है। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब परिवार को लाभ मिलेगा। योजना अंतर्गत इन लोगों को सरकार की तरफ से आबादी वाली भूमि पर प्लॉट उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए पूर्व में इस योजना के दो चरण पूर्ण हो चुके हैं। अब योजना से वंचित रहे हितग्राहियों को अभियान के तृतीय चरण में लाभान्वित करने के लिए राजस्व विभाग के प्रमंुख सचिव डॉ. संजय गोयल ने प्रदेश के समस्त संभागायुक्त व कलेक्टर्स को योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निराकरण समय सीमा में करने के लिए पत्र जारी किया हैं। जारी पत्र अनुसार अभियान के तृतीय चरण अतर्गत 10 मार्च तक मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। वहीं 20 मार्च को प्राप्त आवेदन पत्रों की पटवारी व ग्राम सचिव द्वारा सारा एप पर जांच व जांच दल की जांच रिपोर्ट को तहसीलदार को प्रस्तुत करने व तहसीलदार द्वारा आबादी भूमि अनुपलब्धता होने की दशा में प्रकरण का संधार की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। 

      तहसीदार द्वारा जांच प्रतिवेदन प्रतिवेदन का परीक्षण एवं आरसीएमएस प्रकरण के पंजीयन की अंतिम तिथि 27 मार्च है। तहसीलदार द्वारा ईश्तहार प्रकाशन की अंतिम तिथि 31 मार्च, 10 अप्रैल प्राप्त दावा आपत्ति के निपटान व पात्र परिवारों की सूचि के पुनरीक्षण की अंतिम तिथि व तहसीलदार द्वारा आबादी घोषित करने की अंतिम तिथि है। 13 अप्रैल ग्राम सभा को अभिमत के लिए सूचि प्रेषित की जाएगी।  ग्राम सभा का सम्मिलन व आवेदक की पात्रता का परीक्षण एवं ग्राम सभा का अभिमत देने की तारीख 14 अप्रैल, ग्राम सभा के अभिमत को तहसीलदार के रीडर द्वारा आरसीएम पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल तथा 30 अप्रैल को तहसीलदार द्वारा अंतिम आदेश पारित किया जाएगा।

विकास यात्रा में ग्रामों और वार्डों में नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर होगा उपचार

खरगोन। मप्र शासन के निर्देशानुसार ग्राम विकास यात्रा 5 फरवरी से 25 फरवरी 2 तक नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित की जा रही है। कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा के निर्देशानुसार ग्राम विकास यात्रा अंतर्गत संबंधित ग्राम/वार्ड में नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण जॉच एवं उपचार किया जाएगा। इस के लिए विकास यात्रा के साथ स्वास्थ्य मोबिलिटी वाहन आरबीएसके द्वारा स्वास्थ्य गतिविधियों का प्रचार-प्रसार एवं महिला-पुरूष एवं बच्चों की जांच कर उपचार किया जाएगा।

 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा महिला एवं पुरूषों की शुगर की जॉच, हिमोग्लोबिन, हाई बीपी, सिकल सेल, वजन की जॉच कर उपचार कर उचित दवाईया दी जाएगा। वहीं 6 माह से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को आयरन सिरप एनीमिया की कमी को पुरा करने के लिए एवं विटामिन ए 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चो को सेवन एएनएम, ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता द्वारा कराया जाएगा। गर्भवती महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को आयरन की गोलियों का वितरण एवं समस्त शासकीय प्राथमिक शालाओं में आयरन की गुलाबी रंग की गोली एवं समस्त शासकीय माध्यमिक, हाई स्कुल, हायर सेकेण्ड्री में आयरन की नीली गोली का साप्ताहिक सेवन कराया जाएगा। साथ ही आयुष्मान कार्ड एवं आभा आईडी भी बनाई जाएगी। जिसके लिए जिला स्तर से दल का गठन कर आदेश जारी किये जा चुके है।

जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों के 74 गांवों से गुजरेगी विकास यात्राएं

खरगोन। विकास यात्रा शुक्रवार को जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों के 74 गांवों में विकास यात्रा रथ के साथ गुजरेगी। इस दौरान गावों में जनप्रतिनिधियों द्वारा लोकार्पण व भूमिपूजन के कार्य किए जाएंगे। साथ पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण तथा वंचित रहे हितग्राहियों से विकास यात्रा के दौरान आवेदन प्राप्त कर योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। विकास यात्रा शुक्रवार को खरगोन विधानसभा क्षेत्र के लिक्खी से प्रारंभ होकर मोठापुरा, लतीफपुरा, ईमलीपुरा, घुघरी, डोंगरगांव, दसंगा, बगवां, पान्यादड, सांईखेड़ा, डेहरी, भमोरीबुजुर्ग होते हुए लोनारा में यात्रा का समापन होगा। महेश्वर विधानसभा क्षेत्र में महेतवाड़ा से प्रारंभ होकर समस्तुपुरा, पिपल्या, बडवेल, उरवाय, टेकवा, मोहना, बबलाई, गुजरमोहना, सालीपुरा, ककवाडा होते हुए सिरस्या में समापन, भगवानपुरा विधानसभा क्षेत्र में अंबा से प्रारंभ होकर नांदिया, कुंभी, कुम्हारबेडी, मालखेडा, गोटिया होते हुए पलासकुट में समापन तथा भीकनगांव विधानसभा क्षेत्र में काझर से प्रारंभ होकर बाडी, पोखर बुजुर्ग, पालडी, उॅटबेडा, भोपतपुरा, पत्थरवाड़ा, बसंतपुरा, सांगवी, ढाकबेड़ा, अमनखेड़ी, लखापुर, पिपल्या बुजुर्ग, भीकनगांव रेवेन्यू, सिरालाबाद, जामन्या बुजुर्ग, पोखराबाद, काल्याखेड़ी, मोहनखेड़ी, ईगरिया, गोराड़िया होते हुए छिल्टी में यात्रा को समापन होगा। वहीं बड़वाह विधानसभा में रांजना से प्रारंभ होकर सापट, बेकल्या, खमकीबारूल, कडकीबारूल, रावतपलासिया, सुलगांव, कडियाकुंड, मोदरी, कोठावा होते हुए सोरठीबारूल में यात्रा का समापन होगा। इसी तरह कसरावद विधानसभा क्षेत्र में यात्रा डाबरी से प्रारंभ होकर मलतार, हतोला, बेगंदी, बेगंदा, सिनगुन, मिर्जापुरा, तगरखेडी होते हुए विकास यात्रा को समापन रसवा ग्राम में होगा।


Comments