धुमधाम से निकली महादेव की बारात
अघोरी व आदिवासी लोकनृत्य दल बारात में शामिल होकर बारात की शोभा
खरगोन। महाशिवरात्रि के पुनित पावन पर्व शनिवार को टैगोर पार्क स्थित श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर से प्रातः 11 बजे महादेव की बारात धुमधाम से निकली। महाकाल सेवा समिति अध्यक्ष राजेश वर्मा ने बताया बारात में 4 झांकी, 3 साउंड सिस्टम, अखाड़ा, बैंड-बाजा, अघोरी व आदिवासी लोक नृत्य दल शामिल होकर बारात की को शोभा बढ़ाई। बारात के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों व समाजसेवियों द्वारा सेवा स्टॉल लगाए गए। बारात टैगौर से पार्क से प्रारंभ हुई, जो गजानंद सोनी मार्ग, श्रीकृष्ण तिराहा, पोस्ट ऑफिस चौराहा, राधा वल्लभ मार्केट, जवाहर मार्ग, टीआईटी काम्प्लेक्स, फव्वारा चौक होते हुए पुनः टैगोर पार्क स्थित मंदिर में पहुंचेगी। बारात के मंदिर पहुंचने पर भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती का विवाह संपन्न कराया जाएगा। वही रात्रि में मंदिर परिसर में इंदौर के प्रसिद्ध भजन गायक बिट्टु महाराज द्वारा विभिन्न शिवजी के भजनों की प्रस्तुति दी।
Comments
Post a Comment