श्री महामृत्युंजय महादेवजी की पालकी यात्रा
खरगोन महाशिव रात्री के पावन पर्व पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर से भव्य पालकी यात्रा निकलेगी जो आज 18 फरवरी दोपहर 4 बजे प्रारंभ होकर अपने परंपरा गत मार्ग पर भ्रमण करेगी जिसके माध्यम से श्री महामृत्युंजय महादेव जी प्रजा का हाल जानने ढोल ताशो के साथ धूमधाम से निकलेंगे। यात्रा में गौ सेवक शिव भक्तों के ललाट पर चंदन लगायेगे और यात्रा शुभारंभ पर श्री सक्सेना जी के द्वारा ठंडाई की प्रसादी, एवम यात्रा मार्ग पर श्री नागेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा खिचड़ी, लेवारीकर परिवार द्वारा फ्रूट, बंटी त्रिवेदी द्वारा फलहार, श्री रुद्रेश्वर महादेव मंदिर पर शीतल जल सचिन लाइट द्वारा, शास्त्री नगर में सचिन गुप्ता मित्र मंडल द्वारा फलहारी मिक्चर, जीजी मां आश्रालय पर शीतल पेय से एवम श्री महामृत्युंजय गौ शाला के समक्ष पुष्प वर्षा से पालकी यात्रा का स्वागत किया जावेगा। श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर समिति ने सनातन धर्मावलंबी यो से पुण्यार्जन का निवेदन किया है
Comments
Post a Comment