नगर पत्रकार संघ की कार्यकरणी का गठन हुआ

 

मंडलेश्वर। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर नगर पत्रकार संघ अध्यक्ष चैतन्य पटवारी ने नगर पत्रकार संघ के वरिष्ठों  की सहमति से कार्यकारिणी घोषणा की गई । संरक्षक- महेंद्र दादा जैन, कार्यकारी अध्यक्ष- नवीन जी कुमार, वरिष्ठ सलाहकार- जोजू एम आर ,दुर्गेश जी राजदीप, उपाध्यक्ष-  कमलेश जी चौहान ,रामेश्वर जी कर्मा, महासचिव- राजेश जी पवार, सहसचिव- श्याम जी मेवाड़े, कोषाध्यक्ष- भरत जी राठौड़, सहकोषाध्यक्ष- दीपक जी तोमर, कार्यकारिणी सदस्य नितिन जी जोशी, दिलीप जी वर्मा, जितेंद्र जी तंवर, अविनाश जी पटेल सभी मनोनीत सदस्यों ने एक दूसरे को बधाई दी ।

Comments