नवागत कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने खरगोन जिले का पदभार किया ग्रहण
खरगोन। नवागत कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने गुरुवार को खरगोन जिले के कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण किया है। वे इससे पूर्व बड़वानी जिले में लगभग पिछले ढाई वर्षाें से कलेक्टर पद पर रहे हैं। वे वर्ष 2011 बैच के आईएएस है।
विभागों के कार्य दुरुस्त रखें, जानकारी शॉर्ट नोट बनाकर प्रस्तुत करें, नियमित होगी समीक्षा
शत-प्रतिशत जाति प्रमाण पत्र बनाने की दिशा में बढ़ेगा जिला
नवागत कलेक्टर ने परिचयात्मक बैठक में बताई प्राथमिकताएं
खरगोन। नवागत कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने गुरुवार को खरगोन जिले के कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया। इसके तुरंत बाद उन्होंने सभी जिला अधिकारियों और राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक कर वर्तमान में किए प्राथमिकतापूर्वक किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया। उन्होने अधिकारियों से कहा कि हमारे सामने विकास यात्रा महत्वपूर्ण प्राथमिकता है। सभी विभागों से कहा कि विभाग को दुरुस्त करने के लिए विभागीय जानकारी शॉर्ट नोट बनाकर प्रस्तूत करें। इस शॉर्ट नॉट पर नियमित रूप से चर्चा कर होने वाले बदलावों की समीक्षा करेंगे। साथ ही विभाग अपने आपको भी इस माध्यम से अपडेट रखेंगे। हम सब की एक ही प्राथमिकता होनी चाहिए कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विभागों की पहुँच बने। जिससे उन्हें शासन की योजनाआंे से जोड़कर लाभान्वित किया का सकें। शासन स्तर से प्रदान किये गए विभागीय लक्ष्य को लेकर कलेक्टर वर्मा ने कहा कि लेटेस्ट इस वित्तीय वर्ष का लक्ष्य जांच ले। इसी माह में लक्ष्य पूरा करना होगा। कलेक्टर वर्मा ने सभी अधिकारियों से कहा कि सभी विभागों में छोटे-छोटे मसले आते ही है। उन्हें भी देखना आप लोगांे की ही जिम्मेदारी है। ये मसले आगे चलकर बड़ा कारण बनता है। ऐसा न होने दे। इसलिए विभाग इन मसलों को समझे और ध्यान देंवे। बैठक में समस्त जिला अधिकारियों के अलावा जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा, एडीएम जेएस बघेल,केके मालवीया उपस्थित रहे।
विकास यात्रा में जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए तैयारी
कलेक्टर वर्मा ने विकास यात्रा की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। 5 फरवरी से प्रारम्भ होने वाली विकास यात्रा में अब तक छुटे बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने पर फोकस करने को कहा है। इस मसले पर डीईओ, डीपीसी, लोक सेवा प्रबंधन और सभी एसडीएम को इन्वॉल्व कर रूपरेखा तैयार कर जल्द ही अमलीजामा पहनाया जाएगा। इसके लिए लोक सेवा प्रारूप पहले से ही तैयार रखेगा और इससे जुड़ी सामग्री भी यात्रा के दौरान उपलब्ध होगी। इसके अलावा पटवारियों के रजिस्टर में लंबित या दर्ज सीमांकन, नामान्तरण, बंटवारे या शुद्धिकरण के कार्याे को भी पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि रिजिड होकर कार्य नही करना है। कार्य करने की मंशा से कार्य करें। इसके अलावा कई विषयों पर अधिकारियों को निर्देशित किया है।
गांव की मूलभूत समस्या का भी संकलन लिया जाएँ- कलेक्टर वर्मा
राजस्व और ग्रामीण विकास के अधिकारियों के साथ की बैठक
खरगोन। संत रविदास जयंती 5 फरवरी से प्रारम्भ होने वाली विकास यात्रा की तैयारियों के लिए नवागत कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने राजस्व अधिकारियों और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर क्रियावन्यन के बारे में विस्तार से योजना बताई। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा योजनाओं को धरातल पर लाने और अब तक हुए कार्याें को भी देखने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। साथ ही इस दौरान गांवों की प्रमुख मूलभूत समस्याओं का संकलन किया जाएगा। सभी एसडीएम और जनपद सीईओ अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के लिए माइक्रो प्लान तैयार कर ले। सभी विधानसभाओं के गांवांे में यात्रा पहुचेंगी। एक दिन में दो गांवों में हितग्राही सम्मेलन होगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि व्यावहारिक रूप से यात्रा रूट देखें साथ ही स्थानीय स्तर पर लीड भी करेंगे। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा, अपर कलेक्टर जेएस बघेल, केके मालवीया, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शिराली जैन तथा सभी एसडीएम व जनपद सीईओ तथा जिला पंचायत के पीओ उपस्थित रहे।
छात्रवास सुदृढ़ हो, राशन आपके द्वार का होगा आंकलन और भू-अधिकार योजना के पात्रों को ढूंढा जाएगा
विकास यात्रा के संबंध में हुई बैठक में कलेक्टर श्री वर्मा ने मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में पात्रा नागरिकों को ढूंढने और उनका उसी गांव में आवेदन भरकर कार्यवाही करने की तैयारी रखने के निर्देश दिए है। कहा है कि सभी पटवारी इस दिशा में केवल पात्र नागरिकों से ही फार्म भरवाएं। साथ ही राशन आपके द्वार योजना का भी आंकलन किया जाना है। इसके अलावा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान हमेशा छात्रवासों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की चिंता करते हैं। इसके लिए अब सभी जिला अधिकारियों को पालक अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। जो समय समय पर जाकर वहां कि व्यस्थाआंे और सुविधाओं पर नजर रखेंगे। उनका कार्य केवल निगरानी का होगा। इसके अलावा यात्रा के विषय मंे विस्तार से चर्चा कर निर्देशित किया गया है।
Comments
Post a Comment