दो युवाओं ने अपने प्रयासों से बदल दी गांव की आंगनवाड़ी

खराब बीज को भी अच्छी जमीन मिले तो फलदार पेड़ बनकर विकसित होगा 

हाइटेक आंगनवाड़ी का कलेक्टर ने किया शुभारम्भ

खरगोन। कहते है कि जहां चाह हो वही से राह मिलती है। इस बात पर खरगोन के दो अलबेले युवाओं ने अपना थोड़ा सा योगदान और थोड़ी सी सोच के साथ आदिवासी क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्र की तस्वीर ही बदल दी है। आज यह आंगनवाड़ी एक आदर्श आंगनवाड़ी से भी बेहतर स्थिति में बनकर खड़ी है। इस हाइटेक आंगनवाड़ी का बुधवार को कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने शुभारम्भ करते हुए आश्चर्यचकित दिखें। आंगनवाड़ी के शुभारंभ और अवलोकन करने के बाद महिला बाल विकास से कहा कि स्ट्रक्चर तो सुंदर है। अब यहां एक भी कुपोषित बच्चा न रहे ये जिम्मेदारी आपको लेना चाहिए। इस दौरान एसडीएम ओएन सिंह, विभाग की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रत्ना शर्मा, आंगनवाड़ी को गोद लेने वाले युवा अमित पंवार व गांव के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। 

इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों से बेहतर शिक्षा देना ही उद्द्देश्य

आंगनवाड़ी में सहयोग देने वाले महेश चौहान ने बताया कि करीब 70 हजार रुपये लगाने के बाद आंगनवाड़ी तो सुंदर बन गई है। अभी इसमें एलईडी लगाई है अभी भी इसमें बहुत काम बाकी है। हम इस आंगनवाड़ी को इंदौर की इंग्लिश मीडियम स्कूल की नर्सरी क्लास से इसे लाइव जोड़ने का प्रयास कर रहे है। यहां की विषयवस्तु विजुअल होगी। हमने सोचा अगर खरबा बीज को अच्छी जमीन में बोया जाएं तो फलदार पेड़ बनकर विकसित होगा। इसी बात को फॉलो कर रहे है। महेश एमपीईबी में लाइन मेन के तौर पर कार्य कर रहे है। वही ऑगनवाड़ी को गोद लेने वाले अमित पंवार ने कभी आईएएस बनने का सपना संजाया था। लेकिन पूरा नहीं हो सका तो आज वे अपने छोटे से व्यावसाय के साथ इस आंगनवाड़ी को गोद लेकर बच्चों में अपना बचपन देखते हैं।

जगीरा-बग्गा-शेरू और खरगोश-कछुआवकी कहानियां उकेरी है दीवारों पर

जिला मुख्यालय से लगे गांव भसनेर में एक अनोखी और प्राकृतिक वातावरण में सुंदर आंगनवाड़ी का करीब 1 लाख रुपये में पूर्ननिर्माण युवाओं ने किया है। आंगनवाड़ी को रंग बिरंगे रंगो के साथ विभिन्न जगीरा-बग्गा-शेरू और कछुआ-खरगोश की कहानियों को चित्रमय ढंग से चित्रित किया गया। साथ ही इसके आंगन और पीछे की ओर जामुन, सीताफल, अमरूद और सुरजना के पेड़ तथा सब्जियों की बेल आकर्षित कर रही है।

आप पढोगे नहीं तो समाज के विकास को प्रभावित करेगा-कलेक्टर  वर्मा

मोहना हाई स्कूल में कलेक्टर ने शिक्षक बनकर पढ़ाया सामाजिक विज्ञान और गणित

खरगोन। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने मोहना शा. हाई स्कूल के विद्यार्थियों को सामाजिक विज्ञान क्या है ? और यह कैसे हमारे जीवन मे लागू होता है। इसके बारे में शिक्षक की भांति पढ़ाते हुए कहा कि आप लोग ढंग से पढ़ाई नहीं करोगें तो आपका और हमारे समाज का विकास प्रभावित होगा। क्योंकि समाज में हर एक व्यवस्था किसी उद्द्देश्य के साथ प्रारम्भ हुई है। उन्होंने विज्ञान में पानी के सूत्र के बारे में कहा कि एचटूओ ही पानी का सूत्र इसलिए है क्योंकि तथ्यों के आधार पर विज्ञान ने विश्लेषित कर स्थापित किया है। आगे उन्होंने गांव और प्रदेश की सरकार के बारे में भी प्रश्न किये। हर ग्राम पंचायत का एक सरपंच होता है जो स्थानीय सरकार कहलाता है। इसी तरह प्रदेश के लोग प्रदेश की सरकार चुनते हैं। इसके अलावा उन्होंने पापड़ बेलना और नो दो ग्यारह मुहावरों के अर्थ भी समझाए। इस दौरान एसडीएम ओएन सिंह, तहसीलदार मुकेश मचार और स्कूल का स्टॉप मौजूद रहा। 

शिक्षक की अनुपस्थिति और कम छात्रों की उपस्थिति देख हुए नाराज

मोहना स्कूल के निरीक्षण के दौरान दो शिक्षकों की अनुपस्थिति रही तथा कक्षा 9 में 63 छात्रों की दर्ज संख्या और उपस्थित सिर्फ 19 की रही। इसके अलावा कक्षा 10 में 44 में से सिर्फ 22 उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री वर्मा ने समझाइश देते हुए कहा कि बच्चों की जिम्मेदारी सरकार ने आप लोगांे पर छोड़ रखी है और आप लोग इनके प्रति और सरकार के प्रति कोई जिम्मेदारी नहीं निभा रहे है। स्वयं का आंकलन करें।

20 फरवरी को टीएल के बाद होगी भूमि आवंटन के संबंध में बैठक

खरगोन। 20 फरवरी को समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक के पश्चात शासकीय निर्माण कार्यो के लिए वन भूमि आवंटन के संबंध में बैठक आयोजित होगी। उल्लेखनीय है कि जिले में निर्माण विभागों में शासकीय निर्माण कार्यों में वन भूमि आवंटन के अभाव में कार्य रूके हुए है। जिसके चलते निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किए जा रहे है। मुख्य रूप से पीएचई, पीडब्ल्यूडी, पीआईयू, जलसंसाधन, एमपीआरआरडीए के कार्यों में वन विभाग की अनुमति प्राप्त नहीं होने से कार्य प्रारंभ नहीं किए जा रहे है। इस संबंध में सभी संबंधित विभाग जिनमें वन विभाग की अनुमति के कारण कार्य रूके हुए है। वे विभाग रूके हुए निर्माण कार्य की जानकारी गुरूवार को अपर कलेक्टर न्यायालय में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएंगे।

जिले के नागरिकों को 59 करोड़ 2 लाख रूपये के विकास कार्यो की मिली सौगात

खरगोन। संत रविदास जयंती से शुरू हुई विकास यात्रा में 14 फरवरी मंगलवार तक जिले की छः विधानसभा क्षेत्रों में 31 करोड़ 48 लाख रूपये से 473 लोकार्पण और 27 करोड़ 54 लाख से 234 कार्यों का भूमिपूजन हुआ है। इस प्रकार अब तक जिले के नागरिकों को विकास यात्राओं में 59 करोड़ 2 लाख रूपये के विकास कार्यों की सौगात मिल चुकी हैं। वहीं विकास यात्रा में अब तक 13245 आवेदन प्राप्त हुए है इनमें से 4448 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है। वहीं विकास यात्रा के दौरान जिले में योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को हितभाभ भी वितरित किया जा रहा है। विकास यात्रा के 10वें दिन मंगलवार को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 1 करोड़ 84 लाख रूपये से 33 लोकार्पण और 93 लाख रूपये से 15 भूमिपूजन के कार्य हुए हैं। इनमें कसरावद विधानसभा क्षेत्र में 81 लाख रूपये से 7 लोकार्पण और 9 लाख रूपये से 2 भूमिपूजन के कार्य हुए हैं। बड़वाह जनपद में 51 लाख से 11 लोकार्पण और 22 लाख से 8 भूमिपूजन के कार्य, भगवानपुरा विधानसभा क्षेत्र में 33 लाख रूपये से 4 लोकार्पण और 20 लाख रूपये से एक भूमिपूजन का कार्य, भीकनगांव विधानसभा क्षेत्र में 11 लाख से 9 लोकार्पण और 41 लाख रूपये से 3 भूमिपूजन के कार्य किए गए है। इसी प्रकार खनगोन विधानसभा में 8 लाख रूपये से 2 लोकार्पण और 1 लाख रूपये से एक लोकार्पण का कार्य हुआ है। विकास यात्रा के दौरान मंगलवार को सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 543 आवेदन प्राप्त किए गए थे जिनमें से 122 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है।


Comments