शिक्षक बेमन से नहीं उत्साहित और अपनी तैयारी के साथ नियमित स्कूल जाएं, बीईओ और बीआरसी अपडेट रहे
शिक्षा गुणवत्ता सुधार के लिए कलेक्टर ने शिक्षा से जुड़े विभागों के साथ की बैठक
खरगोन। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने जिले में 2 जनवरी को जिले का पदभार ग्रहण करने के बाद लगातार स्कूलों का निरीक्षण किया है। इसके आंकलन के अनुसार जिले में शिक्षा सुधार की आवश्यकता और आगामी समय में 1 मार्च से होने वाली परीक्षाओं के मद्देनजर शिक्षा, सर्व शिक्षा और जनजाति कार्य विभाग के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से शिक्षकों की उपस्थिति उनके द्वारा पढ़ाने की शैली में सुधार करने पर चर्चा की गई। उपस्थिति को लेकर कलेक्टर वर्मा ने बीईओ और बीआरसी को निर्देश दिए कि आप लोग निगरानी के लिए है आप सब मिलकर स्थिति में सुधार ला सकते हैं। अगर शिक्षक समय पर पहुँच रहे है तो अपर से कार्यवाही की जाएगी। शिक्षक बेमन से नहीं बल्कि उत्साहित होकर आने चाहिए। जहां कमियां है उन्हें दूर करना है। कलेक्टर वर्मा ने तीनों विभागों से वर्तमान में संचालित भवन, जर्जर भवन, अतिक्रमण वाले भवन औए छात्रावासों सूची भी मांगी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा, जनजाति कार्य विभाग के डीपीसी शैलेन्द्र क़ानूडे, शिक्षा अधिकारी हेमेंद्र वेदनेरकर, आरईएस विभाग के कार्यपालन यंत्री पंवार, उपयंत्री और सभी बीईओ व बीआरसी उपस्थित रहे।
अपूर्ण कार्याे को एक माह में पूर्ण करें
शिक्षा और सर्व शिक्षा अभियान के निर्माण कार्याे की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि एक माह में सभी अपूर्ण को पूर्ण कराये। जिन्होंने राशि गबन की हो ऐसी स्थिति सामने आती है तो एफआईआर और वसूली की जाएगी। निर्माण कार्याे को लेकर उन्होंने कहा कि उपयंत्रियों का वेतन आहरण तब ही किया जाएगा। जब निर्माण कार्य पूर्ण कराने की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। वर्ष 2020 के 20, 2021 के 9 और शाला प्रबंध समिति के वर्ष 2020 के 8 कार्याे में 4 कार्य प्रारम्भ होकर अपूर्ण है।
महाशिवरात्री पर्व पर शांति व कानून व्यवस्था के लिए दंडाधिकारी नियुक्त
खरगोन। महाशिवरात्री पर्व के दौरान जिले में सुरक्षा, शांति व कानून व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए अपर कलेक्टर जेएस बघेल ने कार्यपालिक दंडाधिकारियों को नियुक्त करने के आदेश किए हैं। इनमें खरगोन के संपूर्ण अनुभाग क्षेत्र के कानून व्यवस्था प्रभारी खरगोन एसडीएम ओमनारायण सिंह होंगे। वहीं मेलडेरेश्वर महादेव मंदिर के लिए गोगावां तहसीलदार रामकृष्ण अहिरवार, सिरवेल महादेव मंदिर के लिए भगवानपुरा तहसीलदार मुकेश मचार और झिरन्या नायब तहसीलदार विजेन्द्रसिंह कटारे होंगे। इसी प्रकार बीजागढ महादेव मंदिर के कार्यपालिक दंडाधिकारी सेगांव प्रभारी तहसीलदार कुमारी वंदना चौहान तथा नन्हेश्वर महादेव मंदिर के लिए खरगोन नायब तहसीलदार महेन्द्र दांगी को नियुक्त किया है।
Comments
Post a Comment