वसूली करो या कुर्की वसूली हर हाल में होना चाहिए-कलेक्टर वर्मा
वसूली और नामांतरण, बंटवारा व सीमांकन प्रकरणों में कलेक्टर ने निराकरण के मामले में नाराजगी व्यक्त की
खरगोन। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा द्वारा गत सोमवार 20 फरवरी को राजस्व अधिकारियों से वसूली के लिए ऐसे बड़े बकायदारों की सूची मांगी गई थी। जो गोडाउन या बड़े भवनों के मालिक है जिनसे राजस्व वसूला जाना है। राजस्व अधिकारी सूची प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके लिए राजस्व अधिकारियों को कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा की नाराजगी का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य शोभनीय नहीं है। वसूली के लिए जो लक्ष्य दिया गया था। उसको भी पूर्ण नहीं किया गया और सूची भी प्रस्तुत नहीं हुई है। यह बड़ा ही खेदजनक है। ऐसा लगता है कि राजस्व अधिकारी कोई प्लानिंग के साथ कार्य नहीं कर रहे हैं। कलेक्टर वर्मा ने सोमवार को टीएल बैठक से पूर्व राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ली। सनावद तहसील की वसूली को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कलेक्टर वर्मा ने गम्भीरता से कार्य करने की नसीयत दी। राजस्व अधिकारियों को 2 दिनों में सूची प्रस्तुत करने और आगामी एक सप्ताह में 12 करोड़ रुपये की वसूली करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा जो भी करना है करे वसूली करे या कुर्की हर हाल में शेष बकाया वसूली 12 करोड़ रूपये वसूले जाए। फरवरी-मार्च माह वसूली केे लिए माकूल समय है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जेएस बघेल, केके मालवीया, कसरावद एसडीएम अग्रिम कुमार, खरगोन एसडीएम ओएन सिंह, भीकनगांव एसडीएम मिलिंद ढोके व बड़वाह एसडीएम बीएस कलेश उपस्थित रहे।
नामांतरण, सीमांकन और बंटवारे के प्रकरणों पर लोक सेवा गारंटी अधिनियम लागू होगा
कलेक्टर वर्मा ने राजस्व अधिकारियों को नामांतरण, सीमांकन और बंटवारे के प्रकरणों को समय सीमा मेंनिराकारण पर जोर देते हुए कहा कि इन प्रकरणों पर लोक सेवा गारंटी अधिनियम लागू किया जाएगा। अगर लेट लतीफी की गई तो पेनल्टी भी की जाएगी।
राजस्व अधिकारियों को कार्य में करना होगा सुधार
कलेक्टर श्री वर्मा ने बुधवार को सनावद और गुरुवार को महेश्वर तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया था। इसी के आधार पर जो त्रुटियां निरीक्षण में पायी गई। उन्हें आगे सुधारने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारियों को कार्य में सुधार करते हुए आदेशों का पालन हर हाल में करवाना होगा। राजस्व के ऐसे कार्य होने हैं जो धरातल पर नजर आते हैं, उन्हें वास्तविक रूप से धरातल पर लाये। महेश्वर व सनावद तहसील के निरीक्षण के बाद ऐसी स्थिति क्षमनिय नहीं होगी। सभी एसडीएम सक्रिय हो जाये बाबू और रीडर के भरोसे न रहें।
आवासीय भू-अधिकार फेस-1 में अपात्रता के कारण एसएलआर देखेंगे
कलेक्टर वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री आवासीय भु-अधिकार योजना में बड़ी संख्या में अपात्र हुए है। ऐसे प्रकरणों पर एसएलआर श्री पवन वास्केल सभी तहसीलदारों से निरस्ती के कारणों के बारे में जानेंगे। अगर पात्र निकलते हैं तो लाभ दिया जाएगा।
खरगोन में बेस्ट कार्य होना चाहिए
कलेक्टर वर्मा ने सभी राजस्व अधिकारियों से कहा कि राजस्व विभाग में खरगोन में सबसे बेस्ट कार्य होना चाहिए। चाहे वो स्वामित्व योजना के हो या नामांतरण, बंटवारे या सीमांकन के हो।
जिन विभागों की नाफरमानी के कारण रैंक हुई खराब और जो शिकायते अटेंड नहीं कर पाए उन पर पेनल्टी लगेगी
सीएम हेल्पलाईन की निगरानी के लिए लागू होगा पेनाल्टी सिस्टम
खरगोन। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने सभी विभागों के अधिकारियों को हिदायत दी है कि सीएम हेल्पलाईन पर आने वाली शिकायतों के निराकरण में नाफरमानी की जाएगी तो पेनल्टी होंगी। साथ ही वे विभाग या और अधिकारी सचेत हो जाये जो शिकायतों को नजर अंदाज करते हैं और शिकायत अगले लेवल पर पहुँच जाती है। नॉन अटेंडेंट करने वाले विभागों पर भी पेनल्टी लगाई जाएगी। समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर वर्मा के टारगेट पर ऐसे विभाग रहे जिनकी नाफरमानी के कारण जिले की रैंकिंग 5 से हटकर नम्बर 8 पर रही है। ऐसे विभागों पर 1-1 हजार रुपये की पेनल्टी लगाई जाएगी। इसमें मुख्य रूप से ऐसे विभाग होंगे जिनकी रैंकिंग पिछले माह की रैंकिंग की तुलना में फरवरी में खिसकी है। वहीं एबीसीडी रैंक प्राप्त करने वाले विभागों पर भी पेनल्टी लगाई जाएगी। पेनल्टी से एकत्रित होने वाली राशि रेडक्रोस के खाते में जमा होगी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा, अपर कलेक्टर जेएस बघेल, केके मालवीया, सभी एसडीएम और जिलाधिकारी सभागृह में और जनपद स्तर का अमला वीसी के माध्यम से जुड़ा।
सीएम हेल्पलाईन पर नियमों के विपरीत और गलत व आदतन शिकायत
सीएम हेल्पलाईन पर प्राप्त होने वाली शिकायतों को लेकर कलेक्टर वर्मा ने कहा कि ऐसे व्यक्ति जो नियमों के विपरीत बार-बार एक ही शिकायत और गलत मंशा से तथा आदतन रूप से शिकायत कर रहे हैं। तो उन्हें चिन्हित करें उनकी डिटेल निकाल कर एसडीएम द्वारा नोटिस जारी किए जाए।
अंजनगांव की महिलाओं को सिलाई मशीन की गई प्रदाय, मिलेगा प्रशिक्षण
टीएल बैठक के दौरान कलेक्टर वर्मा ने अंजनगांव में गत नवम्बर में हुए टैंकर हादसे की प्रभावित महिलाआंे को रोजगार से जोड़ने के लिए सिलाई मशीनें प्रदान की गई। कलेक्टर वर्मा ने एनआरएलएम और महिला बल विकास विभाग को निर्देशित किया है कि सभी महिलाओं को सिलाई के लिए व्यवसायिक तौर पर प्रशिक्षण आयोजित करें।
विकास यात्राओं में प्राप्त आवेदनों पर होगा मंथन
5 फरवरी से जिले की 6 विधानसभाओं में प्रारम्भ हुई विकास यात्राओं में अब तक जो आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन पर मंथन कर समस्याआंे का संजीदगी से निराकरण करने पर कलेक्टर वर्मा ने जोर दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे कई आवेदन होंगे जिनका निराकरण जनपद या तहसील स्तर पर हुआ होगा। लेकिन कुछ ऐसी समस्याओं को नागरिकों ने चिन्हित कर संज्ञान में लायी होगी जो पूरे गांव की समस्या है। ऐसी शिकायतों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाना है। इसके लिए सभी जनपद सीईओ विभागवार कलेक्टर के समक्ष सूची प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा विकास दूत और विकास प्रेरक के प्रमाण पत्र जिन नागरिको को प्रदान किये गए हैं। उनकी सूची पृथक से मांगी गई है। यात्राओं के दौरान अक्षय पात्रों में गुड़ चना एकत्रित किया गया है। गुड़ चना सुलभ रूप से आंगनवाड़ियों में पहुचाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
लाडली बहना का 5 मार्च को होगा शुभारम्भ
मप्र शासन 5 मार्च से नवीन योजना लाडली बहना योजना का शुभारंभ होगा। इस योजना में महिलाओं को प्रतिमाह 1-1 हजार रुपये प्रतिमाह प्रदान किये जाने हैं। इसकी तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने कहा कि होच पोच नहीं करना है। समय पर्याप्त मिलेगा। व्यवस्थित प्लान करें। इसमें 15 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन प्राप्त किये जायेंगे। 1 मई को अनंतिम सूची जारी होगी। 15 मई तक आपत्तियां आमंत्रित होगी। आपत्तियों का निराकरण 16 मई से 30 मई तक होगा। 31 मई को अंतिम सूची जारी होगी। 10 जून से राशि खातों में प्रदान की जाएगी।
Comments
Post a Comment