एमपी बोर्ड परीक्षा में नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री कॉपी

 

 1 मार्च से 10 वीं-12 वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है। बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे उन छात्रों के लिए अच्छी खबर नहीं है, जो प्रश्नो के उत्तर विस्तार से लिखते हैं। दरअसल माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा इस बार बोर्ड परीक्षा में सप्लीमेंट्री कॉपी नहीं देने का निर्णय लिया गया है। मशिम के द्वारा जो नियम और निर्देश तय किए गए हैं।उसके अनुसार इस बार परीक्षार्थियों को अतिरिक्त उत्तर पुस्तिका नहीं दी जाएगी। उन्हें एक ही आंसर सीट मिलेगी और उसी में छात्रों को सभी प्रश्नों के उत्तर हल करने होंगे। किसी भी परिस्थति में  विद्यार्थियों को अलग से उत्तर पुस्तिका उपलब्ध नहीं कराई जाएगी, हालांकि उत्तर पुस्तिका में उत्तर लिखने के लिए छात्रों को पर्याप्त जगह उसे एक ही आंसर शीट में उपलब्ध कराई जाएगी।32 पेज की होगी उत्तर पुस्तिका बताया जाता है कि अभी तक मध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 20 पन्ने की उत्तर पुस्तिका दी जाती थी। उत्तर पुस्तिका के पन्ने खत्म होने पर छात्रों की डिमांड पर सप्लीमेंट्री कॉपी उपलब्ध करायी जाती थी। इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल छात्रों को 20 की जगह  32 पन्ने की उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराएगा। इसके बाद छात्रों को कोई भी सप्लीमेंट्री कॉपी उपलब्ध नहीं कराई जाएगी।कुछ के लिए अच्छा तो कुछ के लिए खराब जानकार बताते हैं कि बोर्ड द्वारा सप्लीमेंट्री कॉपी न दिया जाना कुछ विद्यार्थी के लिए अच्छा है तो वहीं कुछ के लिए खराब है। छात्रों के सामने इस बात की टेंशन होगी की उत्तर पुस्तिका में पेज खत्म हो गए तो उनके प्रश्नों के उत्तर छूट जाएंगे। वहीं अच्छा यह होगा की सप्लीमेंट्री कॉपी में बार-बार रोल नंबर सहित अन्य जानकारियां भरने में उनका समय खराब नहीं होगा।

Comments