सिकलसेल एक गंभीर बीमारी है, लोग निःसंकोच होकर कराये जांच-राज्यपाल मंगूभाई पटेल
सुशीलादेवी उमरावसिंह पटेल सेवा संस्थान द्वारा किये जा रहे कार्य प्रशंसनीय है-राज्यपाल मंगूभाई पटेल
खरगोन। जनजातीय बाहुल्य क्षेत्रों में सिकलसेल की बीमारी प्रायः देखने में आती है। जनजातीय समुदाय के लोगों का जीवन बचाने के लिए हमे सिकलसेल की बीमारी को जड़ से खत्म करना होगा। यह बीमारी एक गंभीर एवं अनुवांशिक बीमारी है। थोड़ी सी सजगता, सर्तकता एवं सही उपचार से इस बीमारी पर नियंत्रण के साथ-साथ बीमारी का खात्मा भी किया जा सकता है। जनजातीय भाई-बहन संकोचवश इसकी जांच नहीं कराते है। संकोच नहीं करे आगे आये और जांच कराये, आपकी आज करवाई हुई जांच कल आपके परिवार का भविष्य बचा सकती है।
प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने उक्त बाते गुरूवार को सुशीला देवी उमरावसिंह पटेल सेवा संस्थान द्वारा शहीद भीमा नायक महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। इस दौरान राज्यपाल पटेल ने लोकसभा सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। लोकसभा सांसद के जन्मदिवस पर उनके संस्थान द्वारा मानव सेवा का जो कार्य किया जा रहा है, उसके लिए लोकसभा सांसद एवं संस्था बधाई के पात्र है। साथ ही कहा कि सुशीला देवी सेवा संस्थान द्वारा सिकलसेल एनीमिया के क्षेत्र में एवं टीबी रोगियों के पोषण आहार वितरण के लिए जो पुनीत कार्य किया जा रहा है, वह प्रशंसनीय है। हम सभी को इससे प्रेरणा लेकर अपने सिकलसेल के प्रति लोगों को जागरूक करना चाहिए। राजनैतिक पार्टी के पदाधिकारियो, एनजीओ, शासकीय अधिकारियों-कर्मचारी अपने दौरे के दौरान ग्रामों में लोगों को सिकलसेल के बारे में बताये तथा उन लोगों की स्क्रीनिंग करवाये।
कार्यक्रम के दौरान लोकसांसद गजेन्द्रसिंह पटेल ने अपने वक्तव्य में कहा कि मेरी माताजी (श्रीमती सुशीला देवी उमरावसिंह पटेल) हमेशा समाज के प्रति चिंता करती रहती थी। उन्होंने हमेशा उन्हे गरीबों, दलितों, शोषितों, पीडितों, रोगियों के लिये कार्य करने की प्रेरणा देती थी। उन्हीं के आदर्शाे से प्रेरित होकर सुशीलादेवी उमरावसिंह पटेल सेवा संस्थान का गठन किया गया है। यह संस्था समाज के सभी वर्गांे के लिए सेवा का कार्य करती है। उनकी माता हमेशा उनसे कहती थी कि जीना है तो समाज के लिए जीओ और करना है तो कुछ मातृभूमि के लिए करो।
कार्यक्रम के दौरान लोकसभा सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल ने बताया सुशीला देवी उमरावसिंह पटेल सेवा संस्थान खरगोन-बड़वानी लोकसभा संसदीय क्षेत्र के बड़वानी जिले के 1141 एवं खरगोन जिले के 1617 इस प्रकार कुल 2758 टीबी मरीजों के नि-क्षय मित्र बने है। और आज कार्यक्रम के दौरान 150 लोगों को पोषण आहार का वितरण किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित प्रदेश के केबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, बैतूल-हरदा सांसद श्री दुर्गादास उइके, झाबुआ-रतलाम सांसद गुमानसिंह डामोर ने भी अपने संबोधन में महामहिम राज्यपाल मंगूभाई पटेल द्वारा प्रदेश में जो सिकलसेल जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है उसके लिए उन्हे धन्यवाद दिया। साथ ही सुशीला देवी उमरावसिंह पटेल सेवा संस्थान के द्वारा जो सिकल सेल जांच एवं पोषण आहार वितरण का कार्य किया जा रहा है, उसकी भूरी-भूरी प्रशंसा की। साथ ही उन्होने सिकलसेल एनीमिया के संबंध में अपने क्षेत्र में प्रसार एवं स्क्रीनिंग को बढ़ाने की भी बात कही।
दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं पोषण आहार का किया गया वितरण
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने ऐसे बच्चे जो सिकलसेल पाजिटिव है, उन्हे दिव्यांगता प्रमाण पत्र का वितरण किया। अब इन बच्चों को शासन से प्रतिमाह पेंशन प्राप्त होने लगेगी। साथ ही सुशीला देवी सेवा संस्थान द्वारा टीबी मरीजों को पोषण आहार का वितरण भी किया।
शिविर में किया 750 से अधिक लोगों ने रक्तदान
सुशीला देवी उमरावसिंह पटेल सेवा संस्थान द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में समाचार लिखे जाने तक 750 से अधिक लोगों ने लोकसभा सांसद के जन्मदिवस पर रक्तदान किया। इस दौरान 1010 लोगों की सिकलसेल जांच भी शिविर स्थल पर की गई। साथ ही मेदांता हास्पिटल एवं अपोलो हास्पिटल इन्दौर के चिकित्सकों द्वारा मरीजों को जांच एवं उपचार भी किया गया। साथ ही आयुष विभाग द्वारा लगाये गये स्टाल पर भी मरीजों का उपचार एवं दवाईयों का वितरण किया गया।
यह थे उपस्थित
कार्यक्रम में प्रदेश के महामहित राज्यपाल मंगूभाई पटेल, केबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, लोकसभा सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल, बैतूल-हरदा सांसद दुर्गादास उइके, झाबुआ-रतलाम सांसद गुमानसिंह डामोर, जिला पंचायत अध्यक्ष री बलवंतसिंह पटेल, सुशीला देवी उमरावसिंह पटेल सेवा संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती बसंती पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी चोहान, कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment