एएनएम व ड्रेसर को अनुपस्थित होने पर सीएमएचओ ने किया नोटिस जारी
सीएमएचओ ने भीकनगांव जनपद का किया निरीक्षण
खरगोन। 23 फरवरी को सीएमएचओ एनएच डॉ. डीएस चौहान ने भीकनगांव जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अन्दड़, रोड़िया, ग्राम अंजनगांव और ग्राम आरोग्य केन्द्र मछलगांव का निरीक्षण किया गया था। प्रा. स्वाथ्य केन्द्र अन्दड़ के निरीक्षण के दौरान 22 एवं 23 फरवरी को ड्रेसर सुभाष मण्डलोई और 23 फरवरी को एएनएम श्वेता मेहरा अनुउपस्थित पाये जाने पर सीएमएचओ डॉ. चौहान ने दोनों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही खरगोन कार्यालय की अनुमति के बगैर वेतन आहरण नहीं करने के निर्देश दिए। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रोड़िया के निरीक्षण के दौरान स्टॉफ तो उपस्थित रहा लेकिन संस्था पर साफ-सफाई का अभाव पाया गया। यहां उन्होंने सफाई कर्मियों से कहा कि आगामी निरीक्षण के दौरान यदि साफ सफाई नहीं पायी जाती है तो सफाई कर्मी को हटाकर अन्य व्यक्ति को नियुक्त कर दिया जाएगा।
हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की बीपी शुगर चेक कर समय से पूर्व परीक्षण कराएं
इसके अलावा सीएमएचओ डॉ. चौहान ने ग्राम आरोग्य केन्द्र मछलगांव का भी निरीक्षण किया। आरोग्य केन्द्र में 7 हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की सूची बनी हुई थी। इसे लेकर संबंधित एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता से हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य जांच के रिकार्ड का अवलोकन किया। डॉ. चौहान ने संबंधित को निर्देशित किया कि समस्त हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की बीपी, शुगर एवं संस्था पर चिकित्सक के समयपूर्व परीक्षण किया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही प्रसव की संभावित तिथि पर उन्हें प्रसव के लिए संस्था पर भर्ती कराएं ताकि हाई रिस्क होने पर सुरक्षित प्रसव कराया जा सके। इसके बाद सीएमएचओ डॉ. चौहान ने ग्राम अंजनगांव का निरीक्षण किया। यहां नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण के लिए भूमि के चिन्हाकन पश्चात सब इंजीनियर ममता बड़ोले, एमओ भीकनगांव डॉ. हरेसिंग जाटव एवं निर्माण एजेंसी के ठेकेदार के साथ निर्माण के लिए चिन्हित भुखण्ड का अवलोकन किया गया। जहां ग्राम की कुछ महिलाओं द्वारा जमीन पर अवैध अतिक्रमण किया हुआ था। जिनके द्वारा निर्माण कार्य में व्यवधान उत्पन्न कर विवाद किया गया। विवाद की स्थिति निर्मित होने पर कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा से चर्चा कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया एवं भीकनगांव एसडीएम मिलिंद ढोके एवं भीकनगांव तहसीलदार द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति नियंत्रित की गई।
Comments
Post a Comment