जटिल समस्या में भी कलेक्टर ने देखी निराकरण की संभावना कलेक्टर ने देखी, एसडीएम को समाधान निकालने की तरकीब सुझाई

सुमित ने जनसुनवाई में बताई समस्या मिलेगा पूरक मुआवजा

जनसुनवाई में कई प्रकरणों को तन्मयता से सुनने के बाद दिए निर्देश

खरगोन। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने जनसुनवाई की अध्यक्षता करते हुए कई आवेदनों को पूरी तन्मयता से सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों से कहा कि किस तरह समस्या का निराकरण किया जा सकता है। नियमों का उल्लेख करते हुए निदान करने के निर्देश दिए। मण्डलेश्वर के एक प्रकरण में महिला अपने पुत्र का जाति प्रमाण पत्र बनवाने की समस्या लेकर पहुँची। हालांकि पूर्व में उस महिला का आवेदन लोक सेवा केंद्र से निरस्त किया गया जा चुका है। लेकिन कलेक्टर वर्मा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए मामले को समझा। इसके बाद मण्डलेश्वर एसडीएम अग्रिम कुमार को सम्बंधित व्यक्ति से मुलाकात और चर्चा करने के बाद निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर वर्मा ने यह भी कहा कि मामला जटिल है लेकिन इसके निराकरण की सम्भावना है व्यक्तिगत रुचि ले और निराकरण करे। जनसुनवाई में ही भानबरड़ के सुमित के आवेदन पर उनकी भूमि का पूरक मुआवजा प्रदान करने के निर्देश कलेक्टर श्री वर्मा ने सम्बन्धित एसडीएम बड़वाह को दिए। सुमित ने कलेक्टर वर्मा के समक्ष बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में उनकी भूमि 0.399 है. के स्थान पर 0.578 है. का अधिग्रहण किया गया। लेकिन मुआवजा सिर्फ 0.399 है. का ही दिया गया है। कलेक्टर वर्मा ने वीसी के माध्यम से बड़वाह तहसीलदार से मामले की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने एसडीएम को मामले का संज्ञान लेने और अगर ऐसा हुआ है तो पूरक मुआवजा प्रदान करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि प्रकरण संज्ञान में लिया गया है। प्रकरण में पूरक मुआवजा प्रदाय किया जाएगा। 

नामांतरण प्रकरण की रिपोर्ट कलेक्टर ने मांगी

जनसुनवाई के दौरान पिपलगोन की रेशम पिता दल्या ने शिकायत करते हुए कहा कि छह भाई बहनों की जमीन एक बहन और दूसरी बहन के बेटे के नाम बिना अनुमति के की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर वर्मा ने वीसी के माध्यम से जुड़े एसडीएम कुमार से जानकारी ली। एसडीएम ने बताया कि इसकी जांच के लिए पटवारी को भेजा है, नामांतरण का मामला संज्ञान में लिया गया था। कलेक्टर वर्मा ने नामांतरण की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

इनको भी जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुना

जनसुनवाई में कई आवेदकों को कलेक्टर ने व्यक्तिगत रूप से सुना। उनमें कसरावद के यशवंत यादव, गोगावां की कमलाबाई, पिटामली के नरेन्द्र गुर्जर, खेड़ी बुजुर्ग के देवेन्द्र यादव, पिपलगोन के शरीफ, ईदारतपुरा के जितेन्द्र पाटीदार, दसनावल के संतोष, मण्डलेश्वर की शारदा सांवले व अन्य के आवेदनों पर संज्ञान लेकर संबंधितों के सामने अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए।

Comments