श्री महामृत्युंजय धाम में चौका बंद भंडारे के स्थान पर होगा गौ भंडारा

      गौ वंश को परोसा जावेगा शुद्ध घी से निर्मित गुड दलिया

खरगोन। 12 मार्च को रंग पंचमी का पावन पर्व होने से श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर में चौका बंद भंडारे के स्थान पर गौ भंडारे का आयोजन होगा जिसमे शुद्ध घी से निर्मित गुड दलिया की प्रसादी गौ वंश को परोसी जावेगी। उक्त निर्णय रविवार रात्रि को श्री महामृत्युंजय धाम पर आयोजित सनातन धर्मावलंबी यो की बैठक में सर्वानुमती से लिया गया।

मंदिर समिति अध्यक्ष शंकरलाल गुप्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि श्री महामृत्युंजय धाम गांधीनगर में विराजित ॐ साई राम जी के दशम पाटोत्स्व 12 मार्च को परंपरागत  चौका बंद भंडारे के आयोजन को लेकर सनातन धर्मावलंबीयो की आवश्यक बैठक 26 फरवरी रविवार रात्री को श्री महामृत्युंज धाम गांधी नगर  खरगोन में आहूत की गई थी। जिसमे आपसी विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया की इस वर्ष 12 मार्च को रंग पंचमी पर्व होने से परंपरागत चौका बंद भंडारे का आयोजन संभव नही है अतः कुछ नवाचार करने के दृष्टिकोण से गौ भंडारे का आयोजन का निर्णय लिया गया। जिसके निमित्त 11 मार्च को  शनिवार को शुद्ध घी से निर्मित गुड दलिए की प्रसादी गौ वंश को परोसी जावेगी। एवम 12 मार्च को ब्रह्म मुहूर्त में महाभिषेक और रात्रि 8 बजे महाआरती एवम खिचड़ी प्रसादी वितरीत की जावेगी एवम मंदिर परिसर में आकर्षक फ्लावर डेकोरेशन एवम चकाचौंध विद्युत सज्जा की जावेगी। बैठक में उपस्थित कई श्रद्धालुओ ने उक्त दो दिवसीय अनुष्ठान हेतु अपनी और से दान की घोषणा कर पुण्यार्जन किया। बैठक शांतिलाल सोनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमे शंकरलाल गुप्ता, राधेश्याम पाटीदार, सीताराम भडोले, दीप जोशी, नेपालसिह चौहान, रामदास चौधरी, राजू सोनी, मुन्ना कर्मा, मोनू सोहनी, अजय चौहान, मांगीलाल गुप्ता, चंदा परसाई, पुष्पा कर्मा, सुनीता चौधरी आदि उपस्थित थे।

Comments