घऱ में घुसकर चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

ताला लगे मकान का ताला तोडकर घऱ में घुसकर अज्ञात चोर को बिस्टान पुलिस ने पकडा

आरोपी से नगदी 80000 रूपये , एक विवो कंपनी का मोबाइल, एक सोने का मंगलसुत्र , एक जोड चांदी की पायल, एक सोने की नथनी, एक चांदी का कमर का कंदोरा, एक जोड चांदी की रमजोल (पायल) , एक जोड चांदी के मीने जप्त किये गए ।

कुल मश्रुका करीब 135000 रूपये का जप्त किया गया।

खरगोन/बिस्टान। पुलिस महानिरीक्षक इन्दोर जोन इंदौर (ग्रामीण) राकेश गुप्ता एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खऱगोन तिलक सिह  द्वारा थाना क्षेत्रो में हो रही चोरीयो पर अंकुश लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया था उक्त निर्देशो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खऱगोन धर्मवीर सिह एवं अति.पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना प्रभारीयो को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में थाना बिस्टान अंतर्गत ग्राम दाउतखेडी में अज्ञात चोर के द्वारा की गई चोरी के प्रकरण में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भीकनगाँव संजु चौहान के निर्देशन में थाना प्रभारी बिस्टान निरीक्षक रमेश तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा चोरी की तलाश कर प्रकरण का निराकरण किया गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण

    दिनाँक 28.01.2023 को  थाना बिस्टान पर सुचनाकर्ता प्रेम पिता थावरसिंह राठौर ने अपने जवाई राहुल नायक निवासी जामन्याखुर्द जिला खण्डवा के साथ थाना बिस्टान आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि मै ग्राम दाउतखेड़ी रहता हुँ। मै दिनांक 27.01.23 को सुबह 09.00 बजे अपने घर का ताला लगाकर लड़के युवराज व गांव वालो के साथ ग्राम गोदरी बंजारा समाज के कुंभ में गया था। मेरी पत्नि किरण दिनांक 26.01.23 से ही शादी में इंदौर गयी थी। घर पर कोई नही था। दिनांक 28.01.23 को सुबह 08.00 बजे मेरे भतीजे मौसम बंजारा ने मोबाइल पर बताया कि तुम्हारे घर का ताला टुटा हुआ है, दरवाजा खुला है, फिर मैने भतीजे से कहा कि घर के अंदर देखो तो भतीजे ने बताया कि गोदरेज खुली दिख रही है, सामान बिखरा पड़ा है। फिर मै आज दिन के करीबन 03.00 बजे घर आया। देखा कि गोदरेज अलमारी में रखे हुए करीबन अस्सी हजार रुपये नगदी, विवो कंपनी का मोबाइल पुराना इस्तेमाली, एक गले के काले मोती की सोने का पेंडल लगा मंगलसूत्र, नाक का सोने का तार, चांदी का कमर का कंदोरा नही दिखे। कोई अज्ञात बदमाश मेरे घर के दरवाजे का ताला तोड़कर उक्त सामान चुराकर ले गया है।  दिनाँक 28.01.2023 को उसके घर का किसी अज्ञात आरोपी ने ताला तोडकर घऱ में रखे पैसे , जेवर, एवं एक मोबाईल चुराकर ले गया है। सुचना पर से  थाना बिस्टान पर अपराध क्रमांक 15/2023 धारा 457,380 भादवि का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया । 

    प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला खरगोन धर्मवीर सिंह यादव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खऱगोन  मनीष खत्री एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस ) भीकनगाँव संजू चौहान के मार्गदर्शन में पुलिस टीम का गठन किया जाकर अज्ञात चोरी के आरोपी को शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तारी कर फरियादी का मश्रुका प्राप्त कर प्रकरण का खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया।

    पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में मुखबिरो को सक्रिय कर चोरी से जुडी जानकारी एकत्रित करने हेतु लगाया गया जिस पर से मुखबिर द्वारा बताया गया की ग्राम सिगनुर का रहने वाला रोबीन सिंह जो कि घटना दिनाँक को हुई चोरी से संबंध रखता है। उक्त सुचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम द्वारा रोबीन सिह की तलाश संभावित स्थानो पर की गई अंत में मुखबिर सुचना पर रोबीन सिह को पकडा गया और उक्त अपराध के संबंध में पुछताछ की गई जिसमें रोबीन सिंह के द्वारा उक्त घटना को कारित  करना स्वीकार किया तथा पुलिस को विवेचना में जानकारी दी की ग्राम दाउतखेडी के प्रेम बंजारा के घर का ताला तोडकर घर के अंदर घुसकर अलमारी का ताला तोड दिया एवं घर में रखे  जेवर, मंगलसुत्र, एक नाक का सोने का तार, चांदी का कमर का कंदोरा, चांदी की पायल एवं नगदी 80000 रूपये चोरी किये गए थे जो कि आरोपी से बरामद कर विधिवत जप्त किये गए । 

गिरफ्तार आरोपी का नाम 

1. रोबीन सिंह पिता जगदीश सिंह जाति सिकलीकर उम्र 21 साल निवासी सिगनुर

पुलिस टीम

 उक्त की गई कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव संजु चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिस्टान निरी. रमेश तिवारी, उनि. पप्पु मोर्य, सउनि. प्रतापसिंह सोलंकी, सउनि राजेश दिनकर, प्रआर. 222 मुकेश यादव, आर. 304 राहुल आटपाडकर, आर. 748 अशोक पाटीदार, आर. 639 जयपाल बघेल, की सराहनीय भूमिका रही है।

सनावद पुलिस द्वारा वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार 

• रात्रि मे वाहनों से डीजल चोरी करने वाले 03 आरोपियों को सनावद पुलिस ने पकड़ा

• आरोपियों से कुल 100 लीटर डीजल व एक बिना नम्बर की इण्डिका वाहन किया जप्त 

• कुल मश्रुका 90000 रूपये का जप्त किया गया

खरगोन/सनावद। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) राकेश गुप्ता एवं पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन तिलकसिंह द्वारा डीजल/पेट्रोल चोरी पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह एवं अति पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारतम्य में थाना सनावद अंतर्गत ग्राम सगड़ियाव के पास अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बड़वाह के निर्देशन मे सनावद थाना प्रभारी के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा रात्रि मे वाहनों से डीजल व बैट्री चोरी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है । 

घटना का संक्षिप्त विवरण 

दिनांक 08.02.23 को फरियादी धनराजसिंह पिता गयाप्रसाद सिलावट उम्र 28 साल निवासी ग्राम साकल थाना देवनगर जिला रायसेन म.प्र. हाल मुकाम होलकर कालोनी सनावद ने थाना सनावद पर रिपोर्ट किया कि फोरलेन रोड़ निर्माण केदारेश्वर इन्फ्रास्टक्चर प्राईवेट लिमिटेड औरंगावाद कम्पनी मे पब्लिक रिलेशन ओफीसर के पद पर कार्य करता हूँ। कल दिनांक 07.02.23 को रोड़ पर कार्यरत वाहन टाटा हिटाची 220 कम्पनी की पोकलेन मशीन के ओपरेटर मूरतलाल व कर्वपेवर मशीन के ड्रायवर ने बताया कि पोकलेन मशीन में 240 लीटर डीजल डलवाया था जिसमे से कार्य करने के बाद करीब 150 लीटर डीजल बचा था उस वाहन को दिनांक 06.02.23 के शाम करीब 07.30 बजे खड़ा किया था तथा कर्वपेवर मशीन को भी वहीं खड़ा किया था। दिनांक 07.02.23 के सुबह करीब 08.00 बजे देखने पर उक्त पोकलेन मशीन से डीजल टेंक का ताला तोड़कर करीब 100 लीटर डीजल कीमती 10000/- रुपये व कर्वपेवर मशीन की एक्साईड कम्पनी की सफेद रंग की बैटरी कीमती 12000/- रुपये को रात्रि मे कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सनावद पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 48/23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया है।

प्रकरण मे आरोपीगण की तलाश करते दिनांक 09.02.23 को पुलिस टीम द्वारा ग्राम सगड़ियाव के पास कच्चे रास्ते पर एक संदिग्ध इण्डिका वाहन को रोका एवं वाहन मे बैठे तीन व्यक्तिंयो को मौके पर पकड़ा एवं कार की तलाशी लेते कार मे तीन प्लास्टिक की 25-25 लीटर की खाली केन एवं लाल रंग का पाईप मिला, संदेह होने पर तीनो व्यक्तियों से नाम पता पूछा तो उन्होने अपना नाम क्रमश: आशिफ पिता अंजुम मुसलमान उम्र 35 साल निवासी सगड़ियाव, जावेद पिता जान मोहम्मद उम्र 35 साल निवासी सगड़ियाव एवं इख्तियार पिता मुख्तियार मुसलमान उम्र 37 साल निवासी सगड़ियाव का होना बताया तथा एक व्यक्ति जो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया था उसका नाम शाहनवाज पिता इस्माईल मुसलमान निवासी सगड़ियाव का होना बताया। उक्त व्यक्तियों से हिकमत अमली से पूछताछ करते उनके द्वारा बताया कि दिनांक 06-07.02.23 की दरमियानी रात मे काला पत्थर के पास निर्माणाधीन हाईवे पर खड़ी पोकलेन मशीन के डीजल टेंक का ताला तोड़कर पाईप के माध्यम से चार केन मे डीजल भरकर व वहां खड़ी एक मशीन मे से बेटरी चुराकर आसिफ की इण्डिका कार मे रखकर ले गये जिसे आपस मे बटवारा कर लिया। इख्तियार के पास एक केन डीजल तथा जावेद के पास दो केन डीजल तथा आशिफ ने एक केन डीजल एवं शाहनवाज ने एक्साईड की बैटरी का बटवारा किया है। बाद मेमोरेण्डम के आधार पर आशिफ से इण्डिका कार, तीन प्लास्टिक की खाली केन एवं लाल रंग का प्लास्टिक का पाईप जो डीजल निकालने मे उपयोग किया जाता है एवं 25 लीटर डीजल जप्त किया एवं जावेद से दो 25-25 लीटर प्लास्टिक की केन मे भरा डीजल तथा इख्तियार से एक 25 लीटर की प्लास्टिक कि केन मे भरा डीजल कुल 100 लीटर डीजल कीमती 10000 रूपए एवं इण्डिका कार बिना नम्बर की कीमती करीब 80000 रूपए की विधिवत जप्त किए गए तथा तीनो आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। फरार आरोपी शाहनवाज पिता इस्माईल मुसलमान की तलाश गांव सगड़ियाव एवं आस पास करते नही मिला। जिसकी तलाश की जा रही है।  

गिरफ्तार आरोपियों का नाम:-

1. आशिफ पिता अंजुम मुसलमान उम्र 35 साल निवासी सगड़ियाव, 

2. जावेद पिता जान मोहम्मद उम्र 35 साल निवासी सगड़ियाव 

3. इख्तियार पिता मुख्तियार मुसलमान उम्र 37 साल निवासी सगड़ियाव

फरार आरोपी का नाम:-

1. शाहनवाज पिता इस्माईल मुसलमान निवासी सगड़ियाव

जप्त संपत्ती का विवरण:-

1. 100 लीटर डीजल कीमती 10000 रूपए 

2. एक इण्डिका कार बिना नम्बर की कीमती करीबन 80000 रूपए  

पुलिस टीम:-

उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन  विनोद कुमार दीक्षित के मार्ग दर्शन में एवं थाना प्रभारी सनावद एम.आर. रोमड़े के नेतृत्व में सउनि शिवप्रसाद वर्मा, प्रआर. 594 पप्पु कुशवाह, आर. 757 सुर्यप्रकाश मोर्य, आर. 559 विनोद गौड़, आर. 812 विजय सिसोदिया, आर. 1012 सुमित भदोरिया, आर. 745 अजय, आर. 860 योगेश, आर. 212 दिलीप, आर. 616 पीथा व अन्य का विशेष योगदान रहा।

Comments