तुम जियो और दूसरो को जीवन दो स्वप्न में भी किसी दूसरे का बुरा न सोचो या करो--जगदगुरू रामानंदाचार्य श्री स्वामी नरेंद्राचार्य महाराज
नर्मदा दक्षिणी आलीबुज़ुर्ग में होगा मठ का निर्माण
बड़वाह। तुम जियो और दूसरो को जीवन दो स्वप्न में भी किसी दूसरे का बुरा न सोचो या करो प्रतिदिन अपने आराध्य कि एकाग्र भाव से 10 मिनिट भक्ति करो। जगदगुरु रामन्दाचार्य स्वामी नरेंद्राचार्य महाराज दक्षिण पीठाधीश्वर नाणीज धाम रत्नागिरी महाराष्ट्र उप पीठ ओमकारेश्वर ग्राम अली बुजुर्ग तहसील सनावद जिला खरगोन में 2 फरवरी गुरुवार को एक दिवसीय प्रवचन के दौरान कही|जगदगुरू श्री की यह सीख समस्त मानव जाति के जीवन को सुखी कर रही है।’जगदगुरू नरेंद्र महाराज भक्त सेवा मंडल मध्यप्रदेश उप पीठ के निर्माण व नर्मदा परिक्रमावासियो के ठहरने व भोजन व्यवस्था के लिए आगे आने वाले समस्त सहयोगियों शुभचिंको का ह्रदय के आभार व्यक्त करता है और समय समय पर इस कार्य में ज्यादा से ज्यादा सहयोग प्रदान करने की अपील करता है।
विश्व का मार्गदर्शन करने वाले धर्म गुरू होंगे
भक्त संजय बालापुरे ने कहाकि पुरी मानव जाति का प्रेम सदभावना दया एवं शांति का संदेश देने वाले तथा हर व्यक्ति के मन में अध्यात्म व सात्विकता की ज्योति जलाने वाले जगद्गुरू नरेन्द्राचार्य जी महाराज आने वाले वर्षो में पूरे विश्व का मार्गदर्शन करने वाले धर्म गुरू होंगे तथा उनका श्री संप्रदाय सारे विश्व में अग्रणी होगा।आज के इस असुरक्षित विश्व में मार्गदर्शन के साथ साथ एक दृढ़ आधार की आवश्यकता है।आप कहीं भी रहे अफ्रीका के घने जंगल में अथवा किसी महासागर में कहीं भी हों मैं सदैव तुम्हारे साथ हूँए आप मुझे भक्ति दें मैं आपको स्थैर्य दूंगा ऐसा कहने वाले स्वामीजी के ये विचार ही नहीं अपितु आप इसे अपने जीवन में आजमाइये फिर विश्वास करें।
तुम जियो और दूसरों को जीने में सहायता करो
आश्रम से जुड़े भक्त संजय बालापुरे प्रभाकर कोली ने बताया कि जगद्गुरु रामानंदाचार्य दक्षिण पीठ नानीजधाम महाराष्ट्र का उप पीठ मध्य प्रदेश के गुरु बंधुओं शुभचिंतकों साधकों के अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप अब मध्य प्रदेश क्षेत्र के ओमकारेश्वर के पास ग्राम आली बुजुर्ग जिला खरगोन में स्थापित किया जा चुका है जिसका लाभ प्रदेश की जनता के साथ सभी देश के नर्मदा भक्त भी प्राप्त करेंगे।जगतगुरु नरेंद्राचार्य महाराज संस्थान नानीजधाम महाराष्ट्र तुम जियो और दूसरों को जीने में सहायता करो|
समाजसेवा के कार्यों के माध्यम से समाज को एक नई चेतना देकर अपनी अलग पहचान बनाई है।
आश्रम से जुड़े भक्त प्रभाकर कोली ने बताया कि जगद्गुरु श्री के इस अमृत रूपी संदेश के माध्यम से महाराष्ट्र के विभिन्न कोनों तक ही नहीं भारत के विभिन्न राज्यों के अलावा विदेशों में भी समाज को एक नई दिशा देने लोगों के जीवन को सुखी करने के साथ.साथ अनेक सामाजिक प्रकल्पो जैसे एंबुलेंस सेवाए निशुल्क शिक्षण कार्य गरीब परिवारों के लिए रोजगार गोनमुखी संसाधनों की व्यवस्थाए व्यसनमुक्ति ब्लड डोनेशन अवयवदान महाराष्ट्र में आई भीषण बाढ़ पीड़ितों के लिए व्यवस्था कर सहयोग प्रदान करए वेद पाठशाला आदि अनेको समाजसेवा के कार्यों के माध्यम से समाज को एक नई चेतना देकर अपनी अलग पहचान बनाई है।संस्थान के महाराष्ट्र वसई नागपुर नाशिक अकोला परभणी गोवा तेलंगाना आदि जगहों पर उपपीठ निरंतर समाजसेवा के माध्यम से जागृति लाने के लिए प्रयास रत है।इसी श्रृंखला में मध्यप्रदेश के तीर्थक्षेत्र ओंकारेश्वर के पास माँ नर्मदाजी परिक्रमा मार्ग पर परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं संतो के विश्राम एवम भोजन की निःशुल्क व्यवथा कर सेवा कार्य कराने का संकल्प जगदगुरूश्री के मार्गदर्शन में किया जा रहाहै।जगदगुरू नरेंद्रचार्य महाराज के भक्तगण मध्यप्रदेश के बैतूल छिंदवाड़ा बालाघाट खरगौन इंदौर देवास धार बुरहानपुर खंडवा बड़वानी भोपाल आदि जिले में फैला हुआ है।
एक शाम शहीदों के नाम" कार्यक्रम का आयोजन
बड़वाह। प्रेम प्रकाश इंटरनेशनल स्कूल बागोद में संस्था के स्वप्न दृष्टा स्व.प्रकाश चंद्र जैन की सप्तम पुण्यतिथि के अवसर पर संस्था में एक संगीतमय संगीत निशा "एक शाम शहीदों के नाम"कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम, महेश्वर विधायक सुश्री डा.विजयलक्ष्मी साधौ के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ जिसमें उन्होंने पितृ पुरुष स्वर्गीय प्रकाशचंद जैन को श्रद्धांजलि अर्पित कि।अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रामीण अंचल में ग्रामीण बच्चों को अच्छी शिक्षा देना ही स्वर्गीय प्रकाशचंद जैन का स्वप्न था वह शिक्षा देकर ही श्री जैन को सच्ची श्रद्धांजलि है।संगीत शिक्षिका विजेता शर्मा और प्रतीक अवस्थी के निर्देशन में बच्चों द्वारा देश भक्ति गीत की रंगारग प्रस्तुतियां दी गई।वहां उपस्थित सभी पालकगणो और अतिथि जनों ने सराहना की।कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। संस्था डायरेक्टर प्रवीण जैन ने विधायक डा.विजयलक्ष्मी साधौ को स्मृति चिन्ह भेंट किया।तथा वर्षा जैन अंतिम जैन और मनीषा जैन ने सम्मान पट्टिका से सम्मानित किया।सत्र 2021-22 में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में संस्था में प्रथम स्थान अर्जित करने वाली कुमारी काजल पिता राकेश दांगी और द्वितीय स्थान अर्जित करने वाली कशिश पिता राकेश पोरवाल को शील्ड और पुरस्कार से डायरेक्टर विनोद जैन और सतीश जैन के द्वारा सम्मानित किया गया। प्राचार्य विनोद कनेरे ने प्रकाशचन्द जैन को श्रद्धांजलि अर्पित की ओर बताया की जैन साहब अपने जीवन में विभिन्न पदो पर रह कर क्षेत्र और समाज की सेवा की है और उनके द्वारा किया गया प्रत्येक कार्य अतुलनीय है।उनका स्वप्न था कि ग्रामीण बच्चों को कम शुल्क में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिले वह सपना आज साकार हो रहा है।डायरेक्टर सतीश जैन ने पूज्य पिताजी को नमन किया और कहा कि उनकी कार्यशैली और परोपकार की भावना हमे सदैव प्रेरणा देती रहेगी। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अशोक जैन, राधेश्याम अग्रवाल, सुभाष शर्मा,सरपंच प्रतिनिधि सेवक राम गुजर आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन रूपेश शर्मा और रूपा शर्मा एवम बच्चों ने किया और आभार महेश रूनवाल ने माना|
त्रिलोक राठौड़ शामिल हुऐ ओबीसी महासभा दिल्ली द्वारा आयोजित समाजिक हिस्सेदारी & न्याय दिवस कार्यक्रम में ...
त्रिलोक राठौड़ मिले पूर्व उप मुख्यमंत्री , ओर महात्मा फुले समता परिषद के राष्ट्रिय अध्यक्ष छगन भुजबल से....
बड़वाह। ओबीसी महासभा दिल्ली के तत्वाधान में राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले फातिमा शेख एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर की संयुक्त जयंती पर विशाल सामाजिक हिस्सेदारी न्याय दिवस एवं सम्मान समारोह कंस्टीट्यूशन क्लब नई दिल्ली में आयोजन किया गया।कार्यक्रम में 10 प्रदेश के लोग शामिल हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री महाराष्ट्र सरकार छगन भुजबल विशेष अतिथि इजराइल मंसूरी(कैबिनेट मंत्री बिहार सरकार)राजमणि पटेल(सांसद राज्यसभा)राजकुमार सैनी(पूर्व सांसद )अतुल प्रधान(विधायक )अली अनवर(पूर्व सांसद )प्रो.रतनलाल प्रो.लक्ष्मण यादव प्रो.सूरज मंडल ऐडवोकेट सीमा कुशवाह उपस्थित थे।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जातिवार जनगणना मंडल कमीशन एवं कॉलेजियम सिस्टम विस्तार से चर्चा की और आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में तय किया गया।कि यदि केंद्र सरकार हमारी जनगणना नहीं कराती तो हम भाजपा सरकार को हराने का काम करेंगे इस मौके पर सत्यशोधक समाज अंतर्राष्ट्रीय के संयोजक सुनील सरदार के नेतृत्व से बड़वाह विधानसभा से कांग्रेस व ओबीसी नेता त्रिलोक राठौड़ अपने प्रतिनिधि मण्डल सत्य शोधक नेता राहुल सावले, के साथ ओबीसी हक अधिकर के लिए समाजिक हिस्सेदारी न्याय दिवस में शामिल हुए।राठौड़ ने कहा कि ओबीसी हक अधिकार के लिए युवा पीढ़ी को आगे आना होगा।महात्मा फूले बाबा साहेब आंबेडकर के समाज को जागरूक करके इस देश में समाज के लोगो को विधानसभा, लोकसभा में अपने प्रतिनिधित्व के लिए भेजना होगा।
पूर्व उपमुख्यमंत्री और ओबीसी के कद्दावर नेता छगन भुजबल से मिले त्रिलोक राठौड़.......
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री महाराष्ट्र और महात्मा फुले समता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष छगन भुजबल से महाराष्ट्र सदन नई दिल्ली में मुलाकात करके सामाजिक और आगामी विधानसभा चुनावो को लेकर मुलाकात कर चर्चा हुई।
Comments
Post a Comment