महाशिवरात्रि का पर्व आस्था व उल्लास के साथ मनाया

महाशिवरात्रि विशेष...................

प्रातः 3 बजे से शुरू हुआ रूद्राभिषेक व पूजन-अर्चन का दौर

खरगोन। महाशिवरात्रि का पर्व आस्था व उल्लास के साथ मनाया गया। इस दिन प्रातः से ही शिवालयों में श्रृद्धालुओं द्वारा अपनी-अपनी श्रृद्धानुसार भगवान शिव का अभिषेक व पूजन-अर्चन करते और मनचाहा फल पाते है। वहीं शिव मंदिरों में महिलाओं द्वारा बिलास की बत्ती भी जलाई जाती है। इसी कड़ी में भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। यहां महाशिवरात्रि पर बड़ी संख्या में शिव भक्त दूर-दूर से आते हैं और भगवान श्री सिद्धनाथ का पूजन अर्चन कर अभिषेक करते हैं। शनिवार को महाशिवरात्रि पर प्रात 3 बजे मंदिर के पट खुले और भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव का रूद्राभिषेक, पूजन-अर्चन का दौर शुरू हुआ। मंदिर समिति के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव जी पर लगभग 2 हजार लीटर पानी श्रृद्धालुओं द्वारा चढ़ाया गया। वही रात्रि में भगवान श्री सिद्धनाथ को साफा पहनाकर दुल्हा बनाया गया और रात्रि 8.30 बजे महाआरती की गई। इसके बाद रात्रि 9 बजे भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।

भगवान श्री सिद्धनाथ का पूजन-अर्चन करते हुए अहमदाबाद के श्रृद्धालु

भगवान का पूजन-अर्चन कर हुई सौभाग्य की प्राप्ति

श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर समिति अध्यक्ष मनोज भावसार ने बताया कि भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव जी के दर्शन के लिए अहमदाबाद से रवि राठौड़ व महावीर राठौड़ दर्शन के लिए ंआए। उन्होंने बताया कि हमने अभी तक सिर्फ सोशल मीडिया के माध्यम से ही भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव जी के दर्शन किए थे, बहुत दिनों से इच्छा तक की एक दिन मंदिर पहुंचकर साक्षात भगवान के दर्शन करना है और यह सौभाग्य हमें महाशिवरात्रि पर प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि आज हमने भगवान का पूजन-अर्चन कर सौभाग्य की प्राप्ति हुई।

भगवान श्री सिद्धनाथ बने सालासर हनुमान

भावसार मोहल्ले के रूद्राक्ष मित्र मंडल द्वारा महाशिवरात्रि पर ब्रह्ममुहूर्त में भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव जी का रूद्राभिषेक कर विशेष श्रृंगार किया और आरती की। मंडल के सदस्यों द्वारा सर्वप्रथम प्रातः 4 बजे भगवान श्री सिद्धनाथ का रूद्राभिषेक किया और भगवान श्री सिद्धनाथ को सालासर हनुमान जी का स्वरूप देकर श्रृंगार किया और आरती की।

71 फीट ऊंचे शिखर पर फहराई नवीन धर्म ध्वजा

भगवान श्री सिद्धनाथ महादेवजी के मंदिर पर महाशिवरात्रि पर प्रतिवर्षानुसार मंदिर के शिखरों पर नवीन ध्वजारोहण किया गया। मंदिर स्थापनकर्ता मल्लीवाल परिवार के गुलाबचंद भावसार ने करीब 375 वर्ष से चली आ रही ध्वजारोहण की परंपरा का निर्वाह किया।

विधायक व पुलिस कप्तान के किए दर्शन

महाशिवरात्रि के पुनीत पावन पर्व पर क्षेत्रीय विधायक रवि जोशी ने अपनी धर्मपत्नी के साथ भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव के दर्शन किए। वहीं पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह यादव भी मंदिर पहुंचे और भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव का पूजन कर शहर की सुख-शांति व समृद्धि की कामना की। इनके अलावा खरगोन एसडीएम ओमनारायणसिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मंदिर पहुंचे और भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव जी के दर्शन किए।

इन मंदिरों में भी लगा भक्तों का तांता

महाशिवरात्रि पर शहर के विभिन्न शिव मंदिरों में अनुष्ठान हुए। इनमें बाजार स्थित श्री नीलकंठ महादेव मंदिर, कसरावद रोड़ स्थित श्री मेलडेरेश्वर महादेव मंदिर, कुंदा नदी तट स्थित श्री बड़घाटेश्वर मंदिर, बाकी माता पथ स्थित श्री महाबलेश्वर मंदिर, कुंदा नदी तट स्थित काला देवल व महाकाल मंदिर, जैतापुर स्थित श्री ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर, ज्योति नगर स्थित श्री ज्योतेश्वर महादेव मंदिर, गांधी नगर स्थित श्री महामृत्युंजय मंदिर एवं ब्राह्मणपुरी स्थित श्री ज्येश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में श्रद्धालुओं का तांता लगा और भगवान भोलेनाथ का पूजन-अर्चन व अभिषेक किया।

Comments