विभिन्न शिव मंदिरों में होंगे अनुष्ठान, निकलेगी महादेव की बारात, रात्रि में होगी भजन संध्या

 

खरगोन। शनिवार 18 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व शहर में धुमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न शिव मंदिरों में विभिन्न अनुष्ठान होंगे। मंदिरों में प्रातःकाल से श्रृद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो जाएगा और पूजन-अर्चन व अभिषेक का दौर चलेगा। वहीं टैगोर पार्क स्थित श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर से महांकाल सेवा समिति द्वारा महादेव की बारात निकाली जाएगी। महाकाल सेवा समिति अध्यक्ष राजेश वर्मा ने बताया कि महाशिवरात्रि पर नीलकंठेश्वर मंदिर से प्रातः 11 बजे बारात निकलेगी। बारात में 4 झांकी, 3 साउंड सिस्टम, अखाड़ा, अघोरी व आदिवासी लोक नृत्य दल शामिल होकर बारात को शोभा बढ़ाएंगे। इसके अलावा बारात के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों व समाजसेवियों द्वारा सेवा स्टॉल लगाए जाएंगे। वही रात्रि में मंदिर परिसर में भजन संध्या आयोजित होगी। यहां इंदौर के प्रसिद्ध भजन गायक बिट्टु महाराज द्वारा विभिन्न शिवजी के भजनों की प्रस्तुति देंगे।

श्री सिद्धनाथ मंदिर में होंगे विभिन्न अनुष्ठान
भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर विभिन्न अनुष्ठान होंगे। प्रातः 3 बजे से श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के पट खुल जाएंगे। प्रातः 4 बजे रुद्राक्ष मित्र मंडल द्वारा भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव जी का रूद्राभिषेक कर श्रंगार आरती करेगा। वही दोपहर 12 बजे मल्लीवाल परिवार द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मंदिर के शिखरों पर नवीन ध्वजारोहण किया जाएगा। रात्रि में भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव जी को साफा पहनाकर दूल्हा बनाया जाएगा और रात्रि 8.30 बजे महाआरती की जाएगी। महाआरती के बाद 80 किलों शकरकंद की प्रसादी का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा रात्रि 9 बजे से सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा।
इन मंदिरों में भी धुमधाम से मनाया जाएगा पर्व
शहर के विभिन्न शिव मंदिरों में भी महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी धुमधाम से मनाया जाएगा। इनमें सराफा बाजार स्थित श्री नीलकंठ मंदिर, कसरावद रोड़ स्थित श्री मेलडेरेश्वर महादेव मंदिर, कुंदा नदी तट स्थित श्री बघाटेश्वर मंदिर, बाकी माता पथ स्थित श्री महाबलेश्वर मंदिर, कुंदा नदी तट स्थित काला देवल व महाकाल मंदिर, जैतापुर स्थित श्री ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर, ज्योति नगर स्थित श्री ज्योतेश्वर महादेव मंदिर, मंडी परिसर स्थित श्री आशुषोत महादेव मंदिर, ब्राह्मणपुरी स्थित श्री ज्येश्वर महादेव मंदिर, गांधी नगर स्थित श्री महामृत्युंजन मंदिर, कृष्णकुंज कॉलोनी स्थित श्री कृष्णेश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में श्रद्धालुओं द्वारा भगवान भोलेनाथ का पूजन-अर्चन व अभिषेक किया जाएगा और रात्रि में श्रृंगार कर महाआरती की जाएगी।

Comments