महाशिवरात्रि को लेकर थाना परिसर में एसडीओपी ने की ग्रामीणों के साथ बैठक
भगवानपुरा(राहुल मालवीया)। महाशिवरात्रि को लेकर रविवार रात्रि पुलिस थाना परिसर में एसडीओपी संजू चौहान ने बैठक आयोजित कर महाशिवरात्रि पर नन्हेंश्वर धाम में होने वाले आयोजन की व्यवस्थाओं को लेकर ग्रामीणों से चर्चा की । इस दौरान एसडीओपी चौहान ने मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात की जिसपर समिति के लोगों ने सहमति दी है। एसडीओपी ने कहा कि मंदिर की व्यवस्थाओं में लगे सभी कार्यकर्ता एक ड्रेसकोड में रहे ताकि पुलिस प्रशासन और मंदिर समिति का तालमेल शिवभक्तों की व्यवस्थाओं को लेकर सही बैठा रहे। बैठक में भग्यापुर एवम भगवानपुरा के मंदिर समिति से जुड़े लोग मौजूद थे। इसके बाद एसडीओपी संजू चौहान नन्हेंश्वर धाम पहुंचे और मंदिर परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। आपको जानकारी के लिए बता दे कि महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रसिद्ध तीर्थ स्थल नन्हेंश्वर धाम में हजारों की तादाद में शिवभक्त दर्शन के लिए पहुंचते है साथ ही महाराष्ट्र गुजरात से भी श्रद्धालु दर्शन के लिए आते है। इस दिन भग्यापुर और भगवानपुरा के ग्रामीण अपनी सेवाएं देते है। यहां पर श्री हरिओम बाबाजी के सान्निध्य में आलू के हलवे की महाप्रसादी वितरित की जाती है। बैठक में थाना प्रभारी रमेश भास्करे सरपंच ज्ञानसिंह डावर, सुभाष गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी राधेश्याम पाटीदार, उपसरपंच भग्यापुर शंकर मालविया, तिलोक मालविया, नितिन मालवीय पत्रकार अध्यक्ष अर्पित मालविया सहित आदि ग्रामीणजन मौजूद थे।
Comments
Post a Comment