सांसद गजेन्‍द्र पटेल ने बताया यह बजट हर घर का बजट है

 

खरगोन आने वाला भारत एक सशक्‍त भारत हो जिसमें इस देश की युवा शक्ति स्‍वावलम्‍बन के साथ खड़ी हो, प्रत्‍येक व्‍यक्ति आत्‍मनिर्भरता के प्रति जागरूक हो एवं विश्‍व पटल पर भारत उभरती हुई शक्ति के रूप में स्‍थापित हो । आज दिनांक 01 फरवरी 2023 के बजट में केन्‍द्रीय वित्‍त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया है वह बजट आम आदमी से लेकर मध्‍यम वर्ग को देश कर सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्‍वास के मंत्र को स्‍थापित करेगा । मध्‍यम वर्ग सशक्तिकरण का केन्‍द्र बिंदु बनेगा साथ ही मध्‍यप्रदेश को, देश को, युवाओं को, महिलाओं को, बुजुर्गों को और समाज के हर वर्ग को ताकत देगा। आजादी के अमृतकाल में प्रस्तुत इस बजट के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने देश को विश्‍व गुरू बनने की दिशा में इस बजट के माध्‍यम से आने वाले भारत के रास्‍ते को दिखाया है । यह बात सांसद गजेन्‍द्र पटेल ने केंद्रीय बजट 2023-24 का स्वागत करते एवं अपने शब्‍दों में व्‍यक्‍त किया । उन्होंने बजट को सर्वसमावेशी बताते हुए प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय वित्तमंत्री का आभार भी व्यक्त किया। 

युवाओं को नौकरी, गरीबों का सपना, बच्‍चों की शिक्षा, बूजूर्गो के स्‍वास्‍थ्‍य उद्यागों, आवागमन के साधनों को विकसित करने, जीडीपी में वृद्धि होने, फसलों की गुणवत्‍ता पर कार्य करने के लिये किसानों को उचित दर को स्‍थापित करने के लिये, वेतन भोगी कर्मचारियों, सेवा निवृत्‍त कर्मचारियों, कर प्रणालियों, टेक्‍स में छुट देने के लिये, हर वर्ग की चिंता के लियें यह बजट जाना जायेगा । निश्चित तौर पर इस बजट को इतिहास में सबके साथ एवं सब‍के विकास के रूप में देखा जाएगा । जनजातीय वर्ग के लियें 15000 करोड़ का पेकेज, आदिवासी क्षेत्रों में PGVT विकास मिशन की स्‍थापना, 3.5 लाख जनजातीय छात्रों के लिये 740 एकलव्‍य आवासिय माडल स्‍कुल, 38800 अध्‍यापकों की नियुक्ति, 500 विकासखण्‍डों में आकांक्षिय कार्यक्रम, रेल के लिये 2.40 लाख करोड़ का प्रावधान जो पिछले वर्षो से 9 गुना अधिक

Comments