खरगोन की 86, सनावद की 26 और बड़वाह की 4 अवैध कॉलोनियों पर होगी एफआईआर
तीन नगरीय निकायों की 116 अवैध कॉलोनियों पर एफआईआर दर्ज होगी
खरगोन। दिसम्बर 2016 तक अस्तिव में आयी अवैध कॉलोनियों में नागरिक अधोसंरचना उपलब्ध कराने की कार्यवाही की गई है। नगर पालिका सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल ने जानकारी देते हुए बताया की मप्र नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 339 ग में अधिकथित उपबंधों के अनुसार शिकायत दर्ज कराने के लिए थाना प्रभारी को पत्र लिखा गया है। खरगोन नगर की ऐसी अवैध कॉलोनियां 86 है। जबकि सनावद नगर पालिका में 26 और बड़वाह में 4 ऐसी कॉलोनियां चिन्हित की गई है। बड़वाह नगर में अवैध कॉलोनियों में इंद्रपुरी कॉलोनी, एजाज अली की आदर्श कॉलोनी और बाबूलाल पुनमचंद्र छोटेलाल चौहान गुलाबसिंह शंकर सिंह तथा वारको सिटी शामिल है।
सनावद में ये है अवैध कॉलोनी
नगर पालिका से प्राप्त जानकारी के अनुसार दरबार, गायत्री, वैष्णव, न्यू जैन,पंडित, दस्ससानी, नर्मदा विहार,न्यू सोलंकी,ऐरन, साद,सोलंकी कॉलोनी खरगोन रोड, गहलोत, बैंक, प्रयाग पार्क, प्रयाग पार्क के पीछे, न्यू नर्मदा विहार, कंचनबाग, पारिख, अयोध्या बस्ती, कासम, बाहेती,अड़वाल, एमडी जैन, धन्नी नगर, भैरव कॉलोनी और चाँदनीपुरा शामिल है।
खरगोन नगर की ये है अवैध कॉलोनियां
नगर पालिका खरगोन से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुखपुरी ग्रिड के पास सूरज कॉलोनी, बीके नगर, कसरावद रोड शक्ति नगर, गुलाब नगर, साईं नाथ, आशीर्वाद, गोकुल नगर, साकेत नगर, माँगरुल रोड आशाधाम, वल्लभ नगर के पास और माँगरुक रोड की श्रीकृष्ण नगर, हिंगलाज नगर, विद्या नगर, वल्लभ नगर, गौरिधाम, गोकुलधाम कॉलोनी, अवनिग्राम, चमेली की बाड़ी, चौहान की बाड़ी,अन्नपूर्णा नगर तगाई कॉलोनी, बीटीआई रोड अम्बिका नगर, सुरती नगर, गंगा नगर, बालाजी नगर, कमला नगर, नागेश्वर, सनावद रोड और जैतापुर स्थित बालाजी पुरम, वैशाली नगर, द्वारकाधाम जैतापुर, जैतापुर साकेत नगर, मधुबन धाम,पुरानी हाऊसिंग बोर्ड के पास, जैतापुर ब्रजधाम, परसाई कॉलोनी, सनावद रोड गायत्री नगर, सनावद रोड पटेल नगर, शिवराम नगर, यमुना कुंज, किरण रमालाल परमार और अनिल पिता गुलशंकर उपाध्याय का आदर्श नगर, सत्कृपा नगर, खंडवा रोड विष्णुपुरी, श्रीजी कॉलोनी,ऋषिका नगर, जिलानी नगर, करीम नगर, इस तरह खरगोन नगर की कुल 86 अवैध कॉलोनियां चिन्हित हुई है।
Comments
Post a Comment