भगवानपुरा के नन्हेंश्वर धाम में 40हजार शिवभक्तों ने किए महादेव दर्शन
भगवानपुरा(राहुल मालवीया)। समीपस्थ तीर्थ स्थल ऋषि मार्कडेय की तपोभूमि नन्हेस्वर धाम में शनिवार को महाशिवरात्रि पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सेलाब अलसुबह से ही मन्दिर में दर्शन के लिए भीड़ लगने लगी ।इस बार नन्हेश्वर धाम में 40हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने नन्हेश्वर महादेव और हाटकेश्वर महादेव के दर्शन कर सुख सम्रद्धि की कामना की पूर्व रात्रि में हरिओम बाबाजी ने नन्हेश्वर महादेव का अभिषेक किया पूरे परिसर को आकर्षक रंगबिरंगी फूलों से सजाया गया लोगों ने बड़े उत्साह के साथ महादेव के दर्शन किये। वही 15 क्विन्टल आलु के हलवे की महाप्रसादी बाटी गयी ।
आसपास के ग्राम भग्यापुर बिस्टान भगवानपुरा अदि ग्रामो के ग्रामीणों ने व्यवस्था सम्भाली। नन्हेश्वर धाम में महाराष्ट्र गुजरात खरगोन धार इंदौर बड़वानी से भी श्रद्धालु आये साथ ही यहाँ विशाल मेले का आयोजन भी किया गया जिसमें बच्चो ने जमकर खरीदी की और युवक युवतियों ने झूलो का लुत्फ उठाया । इस दौरान श्रद्धालुओं ने परम् पूज्य श्री हरीओम बाबाजी का आशीर्वाद प्राप्त किया। सेवाभावी संगठनों ने शिवभक्तों के लिए स्टाल भी लगाए। देर शामतक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।।वही वनाँचल के सिरवेल महादेव बीजागढ़ महादेव मोहना स्थित महाकालेश्वर मदनी स्थित मदनेश्वर महादेव आदि शिवमंदिरो में उमड़ी शिवभक्तो की भीड़ ।। भगवानपुरा पुलिस टीम का सहयोग रहा।।
Comments
Post a Comment