आबकारी विभाग ने लगाए 38 शराब दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे

एक युद्ध नशे के विरुद्ध के तहत व्हाटसअप ग्रुप में दे सकेंगे जानकारी

प्रशासन की आंख और कान बनेंगे विद्यार्थियों के प्रहरी क्लब

समीक्षा बैठक में जॉइंट इंस्पेक्शन का हुआ निर्णय

खरगोन। एक युद्ध नशे विरुद्ध अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में कलेक्टर वर्मा ने कहा शासकीय व अशासकीय स्कूलों तथा छात्रवासों में विद्यार्थियों के प्रहरी क्लब बनाये जाएंगे। जो इनके क्षेत्रों में होने वाली नशे की गतिविधियों के बारे में स्कूल और जिला प्रशासन को सूचित कर सकेंगे। साथ ही ऐसे शासकीय सेवक जो खुद नशा करते हैं वो कार्यालयों में पहुँचते हैं। उनकी जानकारी व्हाटसअप के माध्यम से प्राप्त की जाएगी। जिले में नियुक्त पालक अधिकारी भी इस कार्य पर प्रमुखता से नजर रखकर रिपोर्टिंग करेंगे। प्रहरी क्लब की एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी। बैठक में मार्च से होने वाली परीक्षाओं पर चिंतन करते हुए निर्णय लिया गया कि अभी प्रयोग के तौर पर किया जाएगा। अगले सत्र से इसे और बेहतर रूप दिया जाएगा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मासीएमएचओ डॉ. डीएस चौहानमहिला बल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रत्ना शर्मासहायक आयुक्त आबकारी अभिषेक तिवारीड्रग इंस्पेक्टर योगेश यादवबाल कल्याण समिति की सुधा मोयदे उपस्थित रहे। 

सार्वजनिक स्थानों पर शराब और तंबाकू उपयोग पर होगी चलानी कार्यवाही

बैठक में जॉइंट एक्शन प्लान पर निर्णय लिए है। एसपी धर्मवीर सिंह ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब और तंबाकू के उपयोग होने पर चालानी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही मेडिकल और स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही मेडिकल फार्मासिस्ट के साथ बैठक कर प्रतिबंधित दवाइयों के विक्रय को रोकने तथा डेटा संधारित किया जाएगा। इसके अलावा विभागों द्वारा जॉइंट इंस्पेक्शन किया जाएगा।

नगरीय शराब दुकानों पर लगाये सीसीटीवी कैमरे

बैठक में आबकारी सहायक आयुक्त अभिषेक तिवारी ने बताया कि फिलहाल 83 शराब दुकानों में से 38 नगरीय शराब दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। जबकि यह कार्यवाही लगातार जारी है। इसके अलावा नगर में डी-एडिक्शन सेंटर बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। 

जॉइंट एक्शन प्लान के ये है उद्द्ेश्य

एक युद्ध नशे के विरुद्ध कार्यक्रम के अंतर्गत जॉइंट एक्शन प्लान के उद्देश्य बच्चों में नशे की लत छुड़वाना तथा शैक्षणिक संस्थाओं के आसपास मादक पदार्थाे की दुकानों को अविलंब हटाना। नशे में लिप्त बच्चों को उपचार प्रदान करना तथा पुनर्वास स्थानों और विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन करना। समुदायों को कानूनों की जानकारी देना व सामाजिक जनजागरूकता लाना। शैक्षणिक संस्थानों मेडिकल शॉप के आस पास निगरानी करना। विभागीय समन्वय के साथ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाना।


Comments