खरगोन नारायण दास कालोनी में हुई चोरी में 24 घंण्टे के अंदर कार्यवाही कर 01 आरोपी को किया गिरफ्तार
जप्त मश्रुका सोने के जेवर कुल कीमती 3 लाख रुपये के बरामद
खरगोन। शहर खरगोन नारायण दास कॉलोनी में दिनांक 12.02.23 की अल-सुबह में अज्ञात बदमाश के द्वारा फरियादिया के घर के गेट का बाहर से लगा नकुचा खोलकर घर में प्रवेश कर सोने का कडा 29 ग्राम, सोने की चैन 12 ग्राम, चेन का पेंडेंट 8 ग्राम, ओपो कम्पनी का पुराना इस्तेमाली मोबाईल, चांदी के कडे चुराकर ले गये थे, फरियादिया रमाकान्ती पटेल की सूचना पर थाना कोतवाली खरगोन पर अपराध क्रमांक 83/2023 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। उक्त अपराध में आरोपी की पतारसी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, खरगोन द्वारा निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) महोदय, खरगोन मनीष खत्री के मार्गदर्शन में अनु. अधि. पुलिस महोदय, खरगोन राकेश मोहन शुक्ला, थाना प्रभारी कोतवाली खरगोन निरी. बी. एल. मण्डलोई द्वारा टीम गठित की गयी।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 12.03.22 को फरियादिया रमाकान्ती पटेल पति स्व. सुरेश पटेल निवासी नारायणदास कॉंलोनी खरगोन ने थाना कोतवाली खरगोन आकर रिपोर्ट किया कि आज दिनांक 12.02.23 को सुबह करीबन 5.00 बजे में कॉलोनी की अन्य महिलाओं के साथ में रोज की तरह आज भी घुमने के लिये गई थी । मेरे घर में मेरा लडका सरल पटेल व लडकी सलोनी पटेल दोनो सोए हुये थे । मैं घऱ के दरवाजे को बाहर से लगा कर गई थी, मैंने दरवाजे पर ताला नही लगाया था । मैं घुम कर करीबन 6.00 बजे के आस- पास वापस आई, देखा तो मेरे घर का दरवाजा खुला हुआ था और घर का बिखरा हुआ पडा था । मैं घर के अन्दर गई और दोनों बच्चों को उठाया। हम सब ने घर में देखा तो मेरे लडके सरल का सोने का कडा जो 29 ग्राम का , सोने की चैन 12 ग्राम की चेन में सरल जो (अग्रेजी में लिखा) नाम का पेण्डल जो 8 ग्राम का ,एक ओप्पो कम्पनी का मॉडल नम्बर A-37 मोबाइल व मेरी लडकी का ब्लुटूथ स्पीकर , चांदी के कडे -2, रुद्राक्ष की माला चांदी की व नगदी 10,000/- रुपये को अज्ञात चोर मेरे घर से चोरी करके ले गया है । फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में आरोपी की पतारसी हेतु नारायणदास कॉलोनी में फरियादिया के घर पर लगे सीसीटीव्ही फुटेज के आधार आरोपी की पतारसी हेतु वाडियो फुटेज व संदेही के फोटो सोश्यल मीडिया, सोश्यल साइट्स पर प्रसारित किये गए, मुखबिरों को सक्रिय किया गया, घटनास्थल व आसपास के लोगों से विस्तृत पुछताछ की गई, सायबर सेल की मदद ली गई। वीडियो फुटेज के आधार पर प्रकरण की विवेचना के दौरान संदेही अरुण पिता गोरेलाल डावर उम्र 22 साल जाति भीलाला निवासी हाल मुकाम लवकुश विहार कॉलोनी खरगोन से पुछताछ करते जुर्म करना स्वीकार किया, आरोपी अरुण को गिरफ्तार कर प्रकरण में चोरी गया माल मश्रुका एक सोने का बड़ा कड़ा करीब 29 ग्राम, एक सोने की चेन मय पेंडेंट करीब 20 ग्राम, एक ब्लुटूथ स्पीकर कुल मश्रुका किमती करीब 3 लाख रुपये का जप्त किया गया है ।
गिरफ्तार आरोपी का नाम :-
01. अरुण पिता गोरेलाल डावर उम्र 22 साल जाति भीलाला निवासी हाल मुकाम लवकुश विहार कॉलोनी खरगोन
पुलिस टीम
उक्त की गई कार्यावाही में थाना प्रभारी निरी. बी.एल.मण्डलोई , उनि. अमित पंवार, उनि. प्रवीणसिंह राठौर, का.वा. प्र.आर. रविन्द्र राठौर, आर. रामदास, संतोष बनवारी, मोहन, सायबर सेल खरगोन से उप निरी. सुदर्शन कलौसीया, प्रआर. आशीष अजनारे, अभिलाष डोंगरे का सराहनीय योगदान रहा ।
पुलिस लाईन खरगोन की चोरी में कार्यवाही कर 04 आरोपी गिरफ्तार
• 04 आरोपी गिरफ्तार
• जप्त मश्रुका सोना चांदी के जेवर कुल कीमती 5 लाख 21 हजार रुपये के बरामद
खरगोन। जिला पुलिस लाईन खरगोन में दिनांक 15-16.01.2023 की दरम्यानी रात में अज्ञात बदमाशो के द्वारा कुल 07 मकानो में नकुचे तोड कर चोरी की घटना घटित कर करीबन 10 लाख रुपये के सोना चांदी के जेवर एवं 41 हजार रुपये नगदी रुपये चोरी कर ले गये । फरियादी की सूचना पर थाना खरगोन पर अपराध क्रमांक 33/2023 धारा 457,380 भादवि व अपराध क्रमांक 34/2023 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। उक्त अपराधो की पतारसी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के पालन मे अति पुलिस अधीक्षक (शहर) मनीष खत्री के मार्गदर्शन में अनु. अधि. पुलिस खरगोन राकेश मोहन शुक्ला, निरी. बी. एल. मण्डलोई द्वारा टीम गठित की गयी।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 15-16.01.2023 की दरमायनी रात पुलिस लाईन खरगोन के 09 शासकीय आवास गृह में अज्ञात आरोपीयो द्वारा दरवाजे के नकुचे तोडकर घर के अन्दर घुसकर चोरी बारदात को अंजाम देकर 09 मकानो के दरवाजे के नकुचे तोडे गये थे जिसमें से 04 मकानो में करीब 10 लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात जिसमें एक सोने का छोटा मंगलसूत्र 8 ग्राम, एक सोने का बडा मंगलसूत्र 23.800 ग्राम,चार सोने की चूडी 31.640 ग्राम,सोने के कान के टापस 6 ग्राम, दो सोने की अंगूठी 10 ग्राम, दो सोने की नाक की नथ 5 ग्राम,एक सोने की चैन 11.130 ग्राम, एक सोने का पेंडल, एक सोने की नाक की नथनी, एक सोने की चैन 1 तोला, एक सोने की चैन 8 ग्राम, एक जोड सोने के टापस 1 तौला, एक जोड सोने की झुमकी 1 तौला, एक मंगलूसत्र सोने का 2 तौला, एक सोने का हार 2.75 ग्राम, सोने की झुमकी 11 ग्राम, सुई धागा 1 तौले का, सोने की अंगूठी 5 ग्राम, सोने का गणेशजी का पेंडल 1 ग्राम, सोने का गोल रिंग कान की बाली 8 ग्राम तथा चांदी के आभूषण, दो जोडी चांदी की पायल , चार जोडी चांदी की बिछिया, चांदी के कडे, चांदी की पायजेव, तीन जोड चांदी की पायजेव, एक जोडी रमझोल चांदी की 500 ग्राम, एक जोड चांदी की पायल, चांदी के 3 सिक्के 10 -10 ग्राम एवं नगदी 41,000/- रुपये चोरी कर ले गये थे। जिसकी थाना खरगोन पर अपराध क्रमांक 33/2023 धारा 457,380 भादवि व अपराध क्रमांक 34/2023 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया जाकर माल मुश्रुका व अज्ञात आरोपीयो की पतारसी की गयी।
प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी 01. दिपेन्द्र उर्फ दिपेश उर्फ दिपु पिता नानसिंह मोहनिया उम्र 25 साल निवासी ग्राम सेवड थाना आम्बुआ जिला अलीराजपुर, 02. पानसिंह पिता अमरु उर्फ अमरिया आदीवासी उम्र 30 साल निवासी ग्राम बगोली थाना टांडा जिला धार, 03. अम्बु उर्फ अंबाराम पिता गंगाराम भुरिया उम्र 20 साल निवासी गातला थाना टांडा जिला धार 04. रमेश पिता नरसिंह चोहान जाति भीलाला उम्र 35 साल निवासी ग्राम पिपलदीया थाना टांडा जिला धार को धार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया जहाँ से प्रोडक्शन वारन्ट पर आरोपीयो को माननीय न्यायालय से प्राप्त कर चोरी के मश्रुका के संबंध में पुछताछ गिरफ्तार कर आरोपीयो के कब्जे से चोरी गये सोने चांदी के जेवरात 5 लाख 21 हजार रुपये के बरामद किया गया हैं। शेष जेवर आरोपीयो द्वारा गौरव जैन निवासी ग्राम बोरी को बेचना बताया हैं। प्रकरण में गौरव जैन फरार होने से गिरफ्तारी शेष हैं। प्रकरण चोरी के जेवरात खरीदने वाले सुनार गौरव जैन के विरुद्ध धारा 411 भादवि का ईजाफा किया गया ।
गिरफ्तार आरोपीयो के नाम :-
01. दिपेन्द्र उर्फ दिपेश उर्फ दिपु पिता नानसिंह मोहनिया उम्र 25 साल निवासी ग्राम सेवड थाना आम्बुआ जिला अलीराजपुर,
02. पानसिंह पिता अमरु उर्फ अमरिया आदीवासी उम्र 30 साल निवासी ग्राम बगोली थाना टांडा जिला धार,
03. अम्बु उर्फ अंबाराम पिता गंगाराम भुरिया उम्र 20 साल निवासी गातला थाना टांडा जिला धार
04. रमेश पिता नरसिंह चोहान जाति भीलाला उम्र 35 साल निवासी ग्राम पिपलदीया थाना टांडा जिला धार
पुलिस टीम
उक्त की गई कार्यावाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खरगोन, थाना प्रभारी निरी. बी.एल.मण्डलोई, निरी. दिनेश कुशवाह, उप निरी. प्रवीण आर्य थाना प्रभारी गोगांवा, उप निरी. आत्माराम अश्वारे, उपनिरी. राजेन्द्र सिरसाठ, उपनिरी. अमित पवांर, सउनि आशीष कुमार सिंह सोमवंशी, सउनि अरशद खान, सउनि दिलीप ठाकरे, प्रआर. रविन्द्र राठौर, प्र.आर. कैलाश अनारे, आर. रविन्द्र ,पवन शुक्ला, संतोष शुक्ला, मोहन, रमेश मण्डलोई, मुकेश मण्डलोई, सायबर सेल खरगोन उप निरी. सुर्दशन, प्रआर. आशीष अजनारे, आर. अभिलाष डोगंरे, शिकारी दल से प्रआर. मोहन मेढा, प्रआर. मुकेश पटेल, प्रआर. मनमोहन, हरिओम, आर. श्याम, रामसेवक सीसीटीव्ही कन्ट्रोल रुम से प्रआर. राकेश खन्ना, आर. राजेश चौधरी व आर. सचिन का सराहनीय योगदान रहा ।
Comments
Post a Comment