मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि में जिले के 1 लाख 87 हजार किसानों के खातों में 2-2 हजार रुपये की द्वितीय क़िस्त
मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि में एक क्लिक से पहुचेंगी राशि
खरगोन। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को विदिशा की कृषि मंडी से सिंगल क्लिक कर प्रदेश सहित खरगोन जिले के किसानों के खातों में राशि पहुचाई है। यह राशि मुख्यमंत्री किसान कल्याण सम्मान योजना के तहत अंतरित की गई है। इस कार्यक्रम का प्रसारण खरगोन स्थित कृषि मंडी में किसान भवन में भी किया गया। एसएलआर पवन वास्केल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिले के कुल 1 लाख 87 हजार किसानों के खातों में वर्ष 2022-23 की द्वितीय क़िस्त की 2-2 हजार रुपये की राशि है। वही कृषि मंडी में सांकेतिक तौर पर जिले के पांच किसानों को कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा चेक प्रदान किये गए। किसानों को पूर्व विधायक बाबूलाल महाजन, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी, अपर कलेक्टर जेएस बघेल, एसडीएम ओमनारायण सिंह, एसएलआर पवन वास्केल ने चैक प्रदान किये।
समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी के लिए पंजीयन 6 फरवरी से होंगे शुरू
इस बार किसान फ्री में भी करा सकेंगे पंजीयन
खरगोन। रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए जिले में रजिस्ट्रेशन 6 फरवरी से शुरू हो जाएंगे जो 28 फरवरी तक चलेंगे। इसको लेकर जिले में तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके अलावा पंजीयन प्रक्रिया में कुछ बदलाव भी किए हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मनोहर सिंह ठाकुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब किसान निःशुल्क रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते हैं। सशुल्क पंजीयन के लिए किसान को 50 रुपए देने होंगे। किसानों की समस्याओं को देखते हुए इस बार एसएमएस की अनिवार्यता को भी समाप्त किया है। पूर्व में किसान को फसल बेचने के लिए मोबाइल पर एसएमएस मिलता था। इसकी प्राप्त तारीख पर किसान उपार्जन केंद्र पर जाकर फसल बेच सकता था। इस बार व्यवस्था में सुधार करते हुए एसएमएस की प्राप्ति की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। नई व्यवस्था में किसान फसल बेचने के लिए दिन, समय और केंद्र के साथ स्लॉट का चयन भी स्वयं कर सकेंगे।
इस तरह होगी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
सशुल्क रजिस्ट्रेशन- ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र और साइबर कैफे पर रजिस्ट्रेशन के लिए किसान को शुल्क देना होगा। यहां किसानों को प्रति रजिस्ट्रेशन की फीस 50 रुपए चुकाना होगी। वहीं निःशुल्क रजिस्ट्रेशन ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय, सहकारी समितियों व विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केंद्र और एमपी किसान एप पर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन होंगे।
पंजीयन के लिए ये दस्तावेज होंगे जरूरी
किसान के पास जमीन की किताब (पावती), आधार कार्ड, बैंक अकाउंट की पासबुक बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक होना चाहिए। आधार कार्ड लिंक नहीं है तो भुगतान अटक सकता है। पंजीयन के लिए भू-अभिलेख में दर्ज खाते, खसरा, आधार कार्ड का मिलान होना जरूरी है। गड़बड़ी होने पर सुधार तहसील कार्यालय में होगा। साथ ही किसान का खाता आधार नंबर से लिंक होना जरूरी है 6 फरवरी से गेहूं उपार्जन के पंजीयन शुरू हो जाएंगे। जो किसान जिस बचत खाते में भुगतान चाहते हैं, वे आधार से लिंक होना जरूरी है। अन्यथा भुगतान संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं।
5 फरवरी से 25 फरवरी तक जिले में निकाली जाएगी विकास यात्राएं
चिन्हित हितग्राहियों में मिलेगा योजनाओं का लाभ
खरगोन। जिले में 5 फरवरी से 25 फरवरी तक गॉव-गॉव व वार्डों में विकास यात्राएं निकाली जाएगी। विकास यात्राओं के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के ऐसे पात्र हितग्राही जिन्हें मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत योजना से लाभान्वित करने के लिए चयनित किया है, उन्हें विकास यात्रा के दौरान हितलाभ का वितरण किया जाएगा। विकास यात्राओं के दौरान हर गांव और हर वार्ड में व्यक्तिगत लाभ और सार्वजनिक और आधारभूत कार्याें को भी बताया जाएगा। विकास यात्रा का उद्देश्य विकास गतिविधियों की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाना है। जिले में निकाली जाने वाली विकास यात्राओं के लिए नवागत कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने नगरीय निकायों के लिए यात्रा दिवस प्रभारी व यात्रा नोडल अधिकारी, सहायक दल गठित किए हैं। वहीं जनपद व ग्राम पंचायत स्तर पर भी यात्रा दिवस प्रभारी, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक व पैसा मोबेलाईजर को विकास यात्रा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
5 फरवरी को इन निकायों में भ्रमण करेंगी विकास यात्रा
विकास यात्रा 5 फरवरी को खरगोन शहर के वार्ड 1 से 15 तक में निकाली जाएगी। यात्रा भाडली से प्रारंभ होकर शिव शक्ति नगर के वार्ड 14 में विकास यात्रा का समापन होगा। बड़वाह नगर पालिका के 9 वार्डों में यात्रा जयंती माता रोड से प्रारंभ और समापन स्टेशन रोड़ पर, नगर परिषद बिस्टान के 15 वार्डों में विकास यात्रा साई नंगर से प्रारंभ और कसरापुरा में समापन, कसरावद परिषद के 15 वार्डों में यात्रा वार्ड 1 कन्या छात्रावास से ग्रीड मोहल्ले से प्रारंभ और सामुदायिक भवन वार्ड 15 में यात्रा का समापन होगा। इसी तरह नगर परिषद भीकनगांव के 15 वार्डों में यात्रा गुलमोहर कॉलोनी से प्रारंभ और समापन हॉउसिंग बोर्ड कॉलोनी में तथा नगर परिषद महेश्वर के 15 वार्डों में यात्रा नगर परिषद कार्यालय से प्रारंभ और अहिल्या घाट में यात्रा का समापन होगा।
Comments
Post a Comment