खरगोन में जिला बदर का उल्लघंन करने वाला आरोपी गिरफ्तार

खरगोन। पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीरसिह द्वारा जिले में गुण्डा बदमाश की चैकिग कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के पालन मे अति पुलिस अधीक्षक (शहर) मनीष खत्री के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राकेश मोहन शुक्ला द्वारा थाना खरगोन को निर्देशित किया गया । 

घटना का संक्षिप्त विवरण 

दिनांक -15.02.2023 को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय खरगोन के आदेश पालन में जिला बदर आदेश पारित बदमाश रोहित पिता नागेश बरगुण्डा निवासी आरा मशीन के पास औरगपुरा खरगोन का जुलवानिया खरगोन रोड़ औरगपुरा पर घुम रहा है मुखबीर की सूचना पर जिला बदर बदमाश की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक बनवारीलाल मण्डलोई के निर्देशन में टीम गठीत की गई । गठीत टीम मे उपनिरीक्षक राजेन्द्र अवास्या,सउनि सुरेश चौहान , प्रआर 63 सियाराम डावर आरक्षक रविन्द्र जाधव, द्वारा मूखबीर के द्वारा बताये स्थान औरगपुरा चौराहे पर जाकर घेराबंदी कर पकडे गए व्यक्ति का नाम पुछने पर उसने अपना नाम रोहित पिता नागेश बरगुण्डा जाति बरगुण्डा निवासी औरगपुरा आरा मशीन के पास खरगोन का होना बताया । जिला बदर आदेश का उल्लघन कर खरगोन आने के औचित्य के बारे में पुछने पर कोई जानकारी नही दी । अनावेदक रोहित बरगुण्डा द्वारा माननीय जिला दण्डाधिकारी महोदय न्यायालय खरगोन के जिला बदर आदेश का उल्लघन करना पाया जाने पर उसे गिरफ्तार कर अनावेदक के विरुद्ध अपराध क्रमांक -94/2023 धारा – म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया ।

गिरफ्तार आरोपी का नाम :-

01.रोहित पिता नागेश जाति बरगुण्डा उम्र 20 साल निवासी औरगपुरा आरा मशीन के पास खरगोन

पुलिस टीम 

उक्त की गई कार्यावाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खरगोन, थाना प्रभारी निरी. बी.एल.मण्डलोई, उपनिरी.राजेन्द्र अवास्या, सउनि सुरेश चौहान, प्र.आर. सियाराम डावर, आर रविन्द्र जाधव, रवि कनासे, का सराहनीय योगदान रहा ।

Comments