अभाविप ने की पत्रकारवार्ता खरगोन में होगा विराट छात्र संगम
खरगोन। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खरगोन द्वारा रविवार को पीजी महाविद्यालय स्थित सेवाभारती केन्द्र पर पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला संयोजक आकाश राठौड़ ने पत्रकारों को बताया कि देश की आजादी के अमृत महोत्सव एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्थापना के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अभाविप द्वारा पूरे राष्ट्र में जिला छात्र सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में अभाविप मालवा प्रान्त 17 जिलों में छात्र सम्मेलन का आयोजन कर रही है। खरगोन के उत्कृष्ट मैदान पर छात्रों का विराट "छात्र संगम "आगामी 24 जनवरी को भिन्न-भिन्न सत्रों में आयोजित होगा। नगर मंत्री निर्मल चौहान ने बताया कि छात्र सम्मेलन की तैयारी जोरों-शोरो से चल रही है , विद्यालय, छात्रावासो में भी संपर्क कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है तथा संपर्क स्थानो पर गड़ प्रमुख भी बनाए गए हे तथा 2 प्रस्ताव पारित किए जाएंगे । उक्त कार्यक्रम में अतिथि क्षेत्रिय संगठन मंत्री चेतस सुखाडिया जी एवं प्रांत सह मंत्री रोहित पटेल जी मंचासीन रहेंगे और छात्रों को मार्गदर्शन देंगे। छात्र सम्मेलन में करीब 5 हजार से अधिक विद्यार्थियों के शामिल होने की संभावना है।
Comments
Post a Comment