गोगावा में खंड स्तरीय प्रतियोगिता होगी आयोजित
नेहरू युवा केन्द्र खरगोन ब्लॉक गोगांवा में दिनांक 23/01/2023 को ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगता (कबड्डी ,खो - खो, रस्साकस्सी , 100 मीटर दौड़, लॉन्ग जंप ) शासकीय कन्या शाला स्कूल गोगावा में आयोजित करी जाएगी जिसमें महिला एवं पुरुष वर्ग में 15 से 29 वर्ष के युवक-युवतियों द्वारा प्रतिभागीता करी जानी है । जिन्हें भी इस प्रतियोगिता में भाग लेना है वे गोगावां ब्लॉक स्वयंसेवक दीपेश मालवीय एवम स्वयंसेविका मीना कोचले से संपर्क करे । पंजीयन की अंतिम तिथि........ समय 5:00 बजे है।
संपर्क नंबर __
दीपेश मालवीय 75660 52069
मीना कोचले 7772848157
Comments
Post a Comment