सोई शक्ति को जगाने का कार्य कर रहा है बजरंग दल नीरज दोनेरिया
धूम धाम से निकला बजरंग दल का शौर्य संचलन
खरगोन। श्रीराम के कार्य के लिए हनुमान सदा उपस्थित रहते हैं। उसी प्रकार आज के युग में हिंदू समाज के कार्य के लिए यह बजरंगियों की टोली ''बजरंग दल'' के रूप में कार्य करती है। बजरंगदल का संगठन किसी के विरोध में नहीं बल्कि हिंदुओं को चुनोती देने वाले असमाजिक तत्वों से बचाव के लिए हुआ। उक्त उदगार बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दोनेरिया ने शोर्य संचलन पर व्यक्त किए।
विहिप जिला प्रचार प्रसार प्रमुख दीप जोशी ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 13 जनवरी को बजरंग दल का शोर्य संचलन धूमधाम से निकला जिसमे बजरंगी यो की टोली जननी जन्म भूमि स्वर्ग से महान है गीत की स्वर लहरियों पर कदम ताल करते हुवे चल रही थी। स्थानीय कृषि उपज अनाज मंडी बिस्तान रोड से प्रारंभ होकर पोस्ट ऑफिस चौराहा, तिलक पथ, तालाब चौक, रामपेठ मोहल्ला, झंडा चौक, सराफा, राधावल्लभ मार्केट, जवाहर मार्ग से बस स्टेंड होकर अनाज मंडी पहुचा। शौर्य संचलन के प्रारंभ होने के पूर्व मंचीय कार्यक्रम दीप प्रज्वलन से प्रारंभ हुआ।इस अवसर पर बजरंग दल के विभाग संयोजक मनोज वर्मा ने अपने संबोधन में जिले की रचना का उल्लेख करते हुवे धर्मांतरण करने वाले और लव जेहादियों को लताड़ लगाई। प्रार्थना विभाग संगठन मंत्री अतिशय जोशी द्वारा करवाई गई। कार्यक्रम का जोशीला संचालन जिला मंत्री विवेक सिंह तोमर द्वारा किया गया। इस अवसर पर मातृशक्ति संगठन की प्रांतीय संयोजीका ममता दीदी सावनेर सहित खरगोन एवम बड़वाह जिला अध्यक्ष एवम जिला मंत्री मंच पर उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment