खरगोन पुलिस द्वारा चलाया जन जागरूकता अभियान
खरगोन। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला खरगोन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह के निर्देशन मे एवं अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन मनीष खत्री के मार्गदर्शन मे जिला खरगोन के समस्त थाना क्षेत्रों मे जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । जन जागरूकता अभियान के दौरान स्थानीय पुलिस द्वारा स्कूलो – कालेजों का भ्रमण कर उनका निरीक्षण किया गया । स्कूलो – कालेजों मे सुरक्षा संसाधनों का भी आकलन किया गया है । संवाद के दौरान पुलिस द्वारा प्राचार्य, शिक्षक स्टाफ से स्कूलो - कालेजों मे जाकर उनकी समस्याओ के बारे मे जानकारी भी ली जा रही है ।
पुलिस द्वारा स्कूलो – कालेजों मे छात्र-छात्राओ से भी संवाद किया गया, जिसमे छात्र-छात्राओ को मोबाइल एवं सोशल मीडिया में व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम में अपरिचित व्यक्तियों से ना जुड़ने लाइक शेयर आदि ना करने, ऑनलाइन ठगी को कैसे रोखे व साइबर अपराधों के संबंध में जानकारी दी गई । छात्रओं को गुड़ टच और बेड टच के बारे में बताया महिलाओं में बढ़ते अपराधो पर अंकुश कैसे लगे, महिला हेल्प नम्बर पर शिकायत करने के बारे में जानकारी दी गई । असामाजिक तत्वों की शिकायत मिलने पर सख्त से सख्त कार्यवाही की करने हेतु बताया गया ।
साथ ही महिला हेल्पलाईन 1090, पुलिस हेल्प लाईन 100/112, सायबर हेल्पालाईन 1930, चाईल्ड हेल्पलाईन 1098, राष्ट्रीय महिला आयोग 7827170170 एवं एंटी ट्रैफिकिंग हेल्पलाइन 10582 के बारे में बताकर मानव दुर्व्यापार के विरूद्ध आवाज उठाने हेतु बच्चों को प्रेरित किया गया ।
हेलमेट धारण करने की अनिवार्यता एवं मोटर व्हीकल एक्ट के सभी प्रावधानों का शत प्रतिशत पालन कराये जाने हेतु विशेष अभियान के तहत ‘‘हेलमेट जागरूकता रैली’’ का हरी झण्डी दिखाकर पुलिस अधीक्षक खरगोन ने किया शुभारंभ
खरगोन। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला खरगोन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह के निर्देशन मे एवं अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन मनीष खत्री के मार्गदर्शन मे जिला खरगोन सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 के अंतर्गत आज दिनांक 11 जनवरी 2023 को थाना प्रभारी यातायात सूबेदार दीपेंद्र स्वर्णकार, यातायात के कर्मचारियों एवं अन्य जिला पुलिस बाल के पुलिसकर्मियों द्वारा प्रातः कंट्रोल रूम परिसर से हेलमेट जागरूकता के लिए वाहन रैली का आयोजन किया गया ।
वाहन रैली को पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीरसिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । वाहन रैली कंट्रोल रूम से रवाना होकर पोस्ट ऑफिस तिराहा, तालाब चौक औरंगपुरा तिराहा, गायत्री मंदिर, सोनी प्रतिमा होते हुए वापस कंट्रोल रूम में समाप्त हुई । वाहन रैली में पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के साथ जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती बरखा गौड़ एवं परिवहन विभाग के कर्मचारी भी शामिल हुए ।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत ही शहर के श्रीजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट खरगोन में सड़क जागरूकता संबंधी जानकारी भी इंस्टिट्यूट के छात्र छात्राओं को दी गई । इस दौरान जिला न्यायाधीश खरगोन जीसी मिश्रा भी उपस्थित रहे जिन्होंने यातायात के नियमों का पालन करने के लिए सभी को जागरूक किया । न्यायाधीश महोदय ने इस अवसर पर सभी के लिए सड़क सुरक्षा संबंधी संदेश भी दिया जिसमें उनके द्वारा जनमानस से अपील की गई कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएं, तीन सवारी ना बैठाए, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल ना करें तेज गति से वाहन ना चलाएं एवं रेड लाइट जम्प न करने के बारे मे बताया गया ।
Comments
Post a Comment