खरगोन में करणी सेना का विरोध प्रदर्शन सीएम शिवराज सिंह चौहान का पुलिस को चकमा देकर जलाया पुतला
खरगोन। जिले में 21 सूत्री मांगों को लेकर करणी सेना मैदान में उतरी है इसी के मध्य खरगोन शहर के श्री कृष्ण टॉकीज पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रहा वह नगरपालिका का फायर ब्रिगेड भी तैनात था करणी सेना ने पुलिस को चकमा देकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ करणी सेना ने जमकर नारेबाजी की है इस नारेबाजी के बीच खरगोन शहर का भारी पुलिस बल भी तैनात रहा वही पुतला दहन होते ही पुलिस को पानी का सहारा लेना पड़ा पुलिस ने पानी के छिड़काव के जलते हुए पुतले को बुझाया इस बीच करणी सेना और पुलिस के बीच में भी तीखी नोकझोंक देखने को मिली इसी के मध्य खरगोन टी आई बीएल मंडलोई भी मौके पर तैनात रहे।
Comments
Post a Comment