खरगोन जिले में लगातार हो रहे सड़क हादसे, नेशनल हाईवे पर कार का अचानक फटा टायर, डिवाइडर पर चढ़ी कार बाल-बाल बचा परिवार






खरगोन। जिले में लगातार हादसे हो रहे ऐसा ही हादसा एक खरगोन जिले के नेशनल हाईवे ग्राम मुकुंदपुरा के समीप देखने को मिला या एक तेज रफ्तार कार का अचानक टायर फट गया टायर फटने के बाद कार अचानक डिवाइडर पर चढ़ गई जिसे एक बड़ा सड़क हादसा होने से बच गया कार के अंदर परिवार शामिल था महाराष्ट्र से राजस्थान की ओर यह कार लौट आई थी रास्ते में कार का अचानक टायर फट गया जिसके कारण कार डिवाइडर पर चढ़ गई कार जैसे ही डिवाइडर पर चढ़ी वैसे ही आसपास मौजूद लोग घटनास्थल पर पहुंच गए लोगों ने मदद करते हुए परिवार को कार के अंदर से बाहर निकाला हालांकि यह हादसे से एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी लेकिन एक बड़ा सड़क हादसा यहां पर टल गया हालांकि का क्षतिग्रस्त हुई है लेकिन कार के अंदर सवार किसी को भी चोटें नहीं आई।

Comments