90 हजार से अधिक आवास हुए पूर्ण
सीएम हेल्पलाईन में अब अधिकारी प्रतिदिन निराकरण पर देंगे जोर
बिंजलवाड़ा और बिस्टान उद्वहन सिंचाई परियोजना की जानकारी ली
खरगोन। समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर कुमार ने सभी जिला अधिकारियों को सीएम हेल्पलाईन में 85 प्रतिशत अंक लाने के लिए हर दिन शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जैसे ही शिकायत आती है उसी दिन से निराकरण पर कार्य प्रारम्भ करें। इसके लिए संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शिराली जैन प्रतिदिन शाम को कलेक्टर को रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इसके बाद संबंधित विभाग के अधिकारी कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर जानकारी देंगे। बैठक के दौरान कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 16-17 जनवरी को आयोजित होने वाली कॉन्फ्रेंस की तैयारियों के सम्बन्ध में बिंदुओं की जानकारी ली। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा, अपर कलेक्टर केके मालवीया व सभी एसडीएम सहित जिला अधिकारी सभागृह में और जनपद स्तरीय अधिकारी जनपदों से जुड़े।
1 लाख से अधिक परिवारों के जीवन स्तर पर आएगा बदलाव
टीएल बैठक में कलेक्टर कुमार ने बिंजलवाड़ा और बिस्टान उदवहन सिंचाई परियोजना की जानकारी ली। बिंजलवाड़ा परियोजना के कार्यपालन यंत्री श्री बीएस मंडलोई ने बताया कि कॉन्ट्रक्टर द्वारा अभी सिर्फ 3 और बढ़ाई है। जबकि 25 टीमें पूर्व से कार्यरत है। यहाँ करीब 60 टीमें कार्य करे तो समय पर पूर्ण हो पायेगा। कलेक्टर श्री कुमार ने निर्देश दिए कि जो व्यक्ति निर्णय लेकर अमल में ला सके ऐसे अधिकारी चाहे कंपनी मैनेजर हो या प्रोजेक्ट डायरेक्टर के साथ बैठक करने के निर्देश दिए हैं। जबकि बिस्टान उदवहन सिंचाई योजना के कार्यपालन यंत्री श्री परस्ते ने बताया कि 10 जनवरी तक बॉक्स का कार्य पूर्ण होकर परियोजना का कार्य भी पूर्ण हो जाएगा।
ट्रांसपोर्ट नगर के लिए भूमि हुई आवंटित
खरगोन नगर में बनने वाले ट्रांसपोर्ट नगर के लिए भूमि आवंटित कर दी गई है। इसके लिए टीएल बैठक में सीएमओ प्रियंका पटेल को भूमि के लिए भूभाटक राशि जमा करने के सम्बंध में जानकारी ली। इसके अलावा महेश्वर में संजीवनी क्लीनिक तथा मण्डलेश्वर में उपस्वास्थ्य केंद्र निर्माण के लिए भी भूमि आवंटित कर दी है। वही भीकनगांव में कन्या परिसर के लिए भी भूमि आवंटित कर दी गई है।
Comments
Post a Comment