इंटर स्कूल लेदर बाल किर्केट स्पर्धा 13 जनवरी से 17 जनवरी
खरगोंन। जिला किर्केट एसोशियन के तहत प्रति बर्ष होने वाली इंटर स्कूल लेदर बाल कलेक्टर ट्राफी स्पर्धा 13 जनवरी से स्थानीय स्टेडियम मैदान पर शुरू होगी
जिला किर्केट एसोशियन अध्यक्ष मनोज रघूवंशी ने बताया कि यह स्पर्धा पिछले बर्ष नही हो पाई इस साल नगर की सभी स्कूलों की टीम कलेक्टर ट्रॉफी स्पर्धा में भाग ले रही है स्पर्धा के सभी मैच टर्फ विकेट पर 20-20ओवर के खेले जाएंगे
जिला किर्केट एसोशियन सचिव जितेंद गोस्वामी ने बताया कि स्पर्धा में 12 वी क्लास तक के बच्चे खेल का प्रदर्शन करेंगे, कलेक्टर ट्राफी को लेकर स्टेडियम पर टर्फ विकेट को तैयार किया जा रहा है यह स्पर्धा 13 से 17 जनवरी तक चलेगी 17 को फायनल मुकाबला होगा वही खरगोंन कलेक्टर ट्राफी का विजेता घोषित होगा
12 स्कूलों की टीम भाग ले रही है
जितेंद गोस्वामी के अनुसार गोकुल दास पब्लिक स्कूल महर्षि हायर सेकंडरी स्कूल , देवी रुक्मणि शिझन सस्थान, सेंट जूद स्कूल, स्वामी विवेकानंद हायर सेकंडरी स्कूल, प्रिय दर्शनीय हायर सेकंडरी स्कूल, केन्दीय विधालय खरगोंन, सेंट मेरी हायर सेकंडरी स्कूल, सरस्वती विधा मन्दिर, आदित्य इंटरनेशनल स्कूल खरगोंन ,उत्क्रष्ट हायर सेकंडरी स्कूल के अलावा डीसीए
खरगोंन की टीम भाग ले रही है
इंटर स्कूलन कलेक्टर ट्राफी लेदर बाल किर्केट स्पर्धा में आमंत्रित नगर की सभी स्कूलों की टीमो के खिलाड़ियों का किर्केट खेल का 5 दिवसीय मेला लगेगा प्रत्येक दिन 2-मैच होंगे और इनमैचो के अंपायर इंदोर किर्केट डिवीजनसे रजिस्टर अंपायर रहेंगे।
Comments
Post a Comment