निमाड़ के सफेद सोने की आवक में गिरावट के बाद आई उछाल, खरगोन कपास मंडी में 114 बैलगाड़ी 500 पहुंचे वाहन
खरगोन। कपास की आवक में अचानक बढ़ोतरी दर्ज हुई पिछले कई दिनों से खरगोन कपास मंडी में कपास की आवक में गिरावट दर्ज की जा रही थी मंडी में कम संख्या में किसान अपनी उपज लेकर पहुंच रहे थे वही खरगोन कपास मंडी में शनिवार को अचानक कपास के वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई यहां पर 114 बैलगाड़ी वह 500 कपास के वाहन पहुंचे वहीं खरगोन कपास मंडी में कुल कपास की 9300 क्विंटल खरीदी की गई पिछले कई दिनों से कपास की आवक में गिरावट हो रही थी लेकिन शनिवार को अचानक आवक में बढ़ोतरी दर्ज की गई खरगोन कपास मंडी में शनिवार को कपास के न्यूनतम भाव ₹6711 रहा वहीं अधिकतम भाव ₹8075 कपास का रहा न्यूनतम और अधिकतम भाव के बीच में कपास का भाव ₹7850 मॉडल रहा इन बाहों में किसानों के द्वारा अपनी फसल की बिक्री की गई
Comments
Post a Comment