महाविद्यालय में छात्रों की समस्या एवं फैली अनियमित्ता के विषय में अभाविप ने विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

 








खरगोन। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् खरगोन पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय में विद्यार्थियों को आ रही विभिन्न समस्याओं के साथ 13सूत्री मांगों को लेकर प्राचार्य आर.एस.देवड़ा को ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर मांग की 

1. कॉलेज का नामकरण करने की और परिचय पत्र अनिवार्य किया जाए व कॉलेज के मुख्य द्वार पर खड़े रहने वाले वाहन प्रतिबंधित किए जाएं। 

2.महाविद्यालय में बाहरी व्यक्तियों का आना प्रतिबंध करे।

3. साथ ही विद्यार्थियों को कॉलेज स्टाफ द्वारा जानकारी व सुविधाएं उपलब्ध करवाने, शासकीय योजना के अंतर्गत मिलने वाली पुस्तकें व कॉपी आदि की मांग रखी।

4.महाविद्यालय में साफ सफाई की उचित व्यवस्था करवाई जाए एवं शोचालयो की ठीक से सफाई करवाई जाए।

5.  महाविद्यालय में बंद पड़े ट्यूबलाइट एवं पंखो को पुनः चालु करवाई जाए।

6. महाविद्यालय में जिस कक्षा में सीसीटीवी कैमरे नही लगे है वहा कैमरे लगवाए जाए।

7. महाविद्यालय के वॉटरकूलर की साफ-सफाई करवाई जाए।

8. महाविद्यालय में छात्राओं के लिए सेनेटरी पेड मशीन बंद पड़ी है उसे पुनः चालु करवाई जाए।

9. महाविद्यालय में रीडिंग हॉल के वाइफाई की स्प्रीड बड़ाई जाए।

10.महाविद्यालय में सभी विषयों की कक्षाए समय पर लगी जाए।

11. बायोमेट्रिक रजिस्ट्री के बाद भी छात्रो के नाम गलत आ रहे है किसी के नाम नही आ रहे है तथा फिंगर ही नही लगते है इस विषय पर भी ध्यान दे।

12. महाविद्यालय में संस्कृत के विषय के लिए शिक्षक नही है

13.स्पोर्ट्स भवन में केवल महाविद्यालय के नियमित छात्र ही जा सके बाहरी छात्रों का आना प्रतिबंध हो।

14.महाविद्यालय में धूम्रपान तंबाकू का सेवन बंद करवाएं अध्यापकों द्वारा भी  तंबाकू का सेवन किया जाता है।विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी  ने चेतावनी दी कि सात दिनों के भीतर इन समस्याओं व मांगों का निराकरण नहीं हुआ तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान एबीवीपी के जिला संयोजक आकाश राठौड़ नगर मंत्री निर्मल चौहान महाविद्यालय अध्यक्ष सुमित कर्मा महाविद्यालय मंत्री गौतम मालसे साक्षी खोडे,आचाल यादव, जानवी यादव, रीना इंगले, सोनू,मोहिनी, सौरभ वर्मा, प्रियंशु गुप्ता,नवींद्र चावरे, रवि वास्कले, सुमित आदि कार्यकर्ता एवं छात्र उपस्थित थे।

Comments