खरगोन विश्व हिंदू परिषद द्वारा शौर्य दिवस पर भजन संध्या
विहिप प्रांत संगठन मंत्री रहेंगे उपस्थित
खरगोन विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में 6 दिसंबर को शौर्य दिवस परंपरानुसार धूमधाम से मनाया जावेगा जिसके निमित्त आज मंगलवार गौधली बेला में संध्या 6:30 पर पोस्ट आफिस चौराहा पर प्रभु श्री राम का पूजन व महाआरती की जावेगी तत्पश्चात पोस्ट ऑफिस चौराहे से ढोल ताशो के साथ वाहन रैली निकाली जावेगी जो सायकल 7बजे बिस्टान नाके पर पहुचेगी यहा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी संगीतमय श्री हनुमान चालीसा का पाठ, महाआरती व महाप्रसादी वितरीत की जावेगी इस अवसर पर भजन संध्या भी सम्पन्न होगी। उक्त सम्पूर्ण कार्यक्रम विहिप प्रांत संगठन मंत्री नंददास जी दंडोतिया के मुख्य आतिथ्य में होगा।कार्यक्रम को मूर्तरूप देने हेतु विहिप की एक महत्वपूर्ण बैठक श्री संकट मोचन धाम मां कुंदा के तट पर संपन्न हुई जिसमे जिला मंत्री विवेकसिंह तोमर, बजरंगदल जिला सह सयोजक अमित अवस्थी, खरगोन नगर मंत्री राजू सोनी, सहमंत्री अंतिम गोस्वामी, सयोजक रोहित भावसार, सह संयोजक हर्ष गुप्ता, गौ रक्षा प्रमुख सचिन खटीक, मनोज परमार, सतसंग प्रमुख तरुण, शिवम दांगी आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी विहिप जिला प्रचार प्रमुख दीप जोशी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।
Comments
Post a Comment