खरगोन जिले में 700 से अधिक गांवों को जोड़ने वाली सड़कों का मुख्यमंत्री करेंगे लोकार्पण






खरगोन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज जनसेवा अभियान के संभाग स्तरीय कार्यक्रम में खरगाने पहुंचेंगे। वे इस दौरान खरगोन जिले की 7 अतिमत्वपूर्ण सड़कों का लोकार्पण करेंगे। ये सड़के 700 से अधिक गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ेगी। इसमें मप्र सड़क विकास निगम की 3 सड़कें 182.64 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुई है। इन 3 सड़कों की कुल लंबाई 89.83 किमी. है। इन तीन सड़कों से कटरगांव-करही-पाडल्या-बलवाड़ा मार्ग से 150 गांव, भीकनगांव-केदवा-शकरगांव-अंदड़ से 250 गांव और सनावद-धकलगांव-हीरापुर-भीकनगांव से 300 गांव जुड़ेंगे।

पीएमजीएसवाय के सहायक प्रबंधक  पारस ने जानकारी देते हुए बताया कि डोंगरगांव-रसगांव-सेंगाव की 392.80 लाख रुपये की लागत से सड़क बनी है। इसके अलावा 561.19 लाख रुपये की लागत से अमनखेड़ी-सांगवी-छिरवा, 2177.97 लाख रुपये से निमरानी-बोरणवा और 1721.57 लाख रुपये से गुजरी से धरगांव मार्ग बना है। इन सड़कों का मुख्यमंत्री  चौहान लोकार्पण करेंगे।

Comments