खरगोन के बड़वाह विधानसभा के ग्राम डालची में 1.44 करोड़ की लागत से निर्मित 33/11केवी क्षमतायुक्त विद्युत ग्रिड के लोकार्पण किया









बेड़िया(राजेंद्र नामदेव)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के प्रयासों से मध्यप्रदेश  विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में सरप्लस बन गया है। शहरों, ग्रामों और खेतों को पर्याप्त और गुणवत्तापूर्ण बिजली की निर्बाध आपूर्ति की रही है। 

ये बातें सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने शुक्रवार को ग्राम डालची में 1.44 करोड़ की लागत से निर्मित 33/11केवी क्षमतायुक्त विद्युत ग्रिड के लोकार्पण समारोह में कहीं। सांसद ने कहा कि विधायक सचिन बिरला के अथक और निरंतर प्रयासों से डालची विद्युत ग्रिड का निर्माण संभव हो पाया है। सांसद ने कम लागत से निर्धारित समय सीमा में विद्युत ग्रिड निर्माण के लिए मप्रविविकं के अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की और कहा कि बहुप्रतीक्षित डालची विद्युत ग्रिड से किसानों को गुणवत्तापूर्ण बिजली मिलेगी।  विधायक बिरला ने कहा कि पहले डालची विद्युत ग्रिड की स्वीकृति निरस्त हो गई थी। लेकिन हमने हिम्मत नहीं हारी और डालची विद्युत ग्रिड के निर्माण का सपना साकार किया। डालची विद्युत ग्रिड के निर्माण से समूचे बेड़िया क्षेत्र को लाभ होगा। डालची विद्युत ग्रिड से 5 ग्रामों दाभड़, डालची,सेल्दा,जामनिया और गुरुफालिया के लगभग एक हजार घरेलू उपभोक्ताओं,पांच सौ कृषकों एवं 5 हजार आम उपभोक्ताओं को लाभ होगा एवं  गुणवत्तापूर्ण बिजली की आपूर्ति हो सकेगी। इसके अलावा किसानों की बार-बार सिंचाई पंप खराब होने की समस्या का स्थायी समाधान होगा। विधायक ने बताया कि केंद्र की योजना के अंतर्गत बड़वाह विधानसभा क्षेत्र को विद्युत कार्यों के लिए 70 करोड़ रु मंजूर हुए हैं। इसके तहत चंदनीपुरा,साला,बरझर एवं अंबा में 4 विद्युत ग्रिड का निर्माण किया जाएगा।इसी प्रकार ग्राम बांगरदा, घांघला एवं बेड़िया के 33/11 केवी उपकेंद्रों में स्थापित पॉवर ट्रांसफॉर्मर की क्षमता वृद्धि की जाएगी। बड़वाह विधासभा क्षेत्र में 293 नवीन ट्रांसफॉर्मर्स की स्वीकृति प्राप्त हुई है। काटकूट क्षेत्र में 11 केवी के तार बार-बार टूटने की समस्या का स्थायी समाधान करने के लिए 11 केवी की दोहरी लाइन को स्वीकृति मिल चुकी है। इन विद्युत योजनाओं से क्षेत्र की आगामी 25 वर्षों की विद्युत आवश्यकताएं पूर्ण हो सकेगी। भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों की जनहितकारी नीतियों व उपलब्धियों की जानकारी दी। मप्रविविक के अधीक्षण यंत्री दिलीप घाटे ने बड़वाह क्षेत्र में किए जा रहे विद्युत संबंधी कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस दौरान विभिन्न ग्रामों के कृषकों की विद्युत संबंधी समस्याओं का तत्काल समाधान भी किया गया। 

इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश साद,सांसद प्रतिनिधि भगवानसिंह सोलंकी,ब्रजेश यादव,भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जितेन्द्रसिंह चौहान,कुंदन सिंह, ग्राम सेल्दा के सरपंच तेरसिंह, कातोरा के सरपंच प्रेमलाल भमोरिया,तमोलिया के सरपंच हरेराम,

भुवानी राम,भाजपा नेता प्रेमलाल पटेल,महादेव पाटीदार, एसडीएम बीएस कलेश, सीईओ रोहित पचौरी मप्रविविक के कार्यपालन यंत्री एसएस वर्मा,सहायक यंत्री राहुल राज सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन मप्रविविक के डीई सौरभ साहू ने किया।

Comments