उद्योग, व्यापार को बढ़ावा देने का यही सही अवसर, सरकारी योजनाओं की लें मदद: कलेक्टर
चेंबर ऑफ कॉमर्स के वार्षिक सम्मेलन में निकला निष्कर्ष
खरगोन। व्यापार, व्यवसाय के हितों के लिए काम कर रही संस्था चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का वार्षिक सम्मेलन श्रीराम धर्मशाला में आयोजित किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने व्यापारियों से आह्वान करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार उद्योगों, व्यापार, व्यवसाय बढ़ाने के लिए हरसंभव मदद कर रही है। यही सही समय है नए उद्योग, व्यापार शुरु करें। इसके लिए सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत सरकार ने नए उद्योगों के लिए नियमों में कई परिवर्तन किए है, वहीं एक जिला एक उत्पाद को भी बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे जिले सहित ग्रामीण क्षेत्र के उद्योगों खासकर नए व्यापारियों को अपना कारोबार स्थापित करने का मौका मिल रहा है। कलेक्टर ने कहा इसके अलावा निर्यात के क्षेत्र में कहां. कहां दिक्कतें आ रही हैं। फंड की कहां कमी आ रही है। नए उद्योग कारखाने स्थापित करने में क्या दिक्कतें है, इन पर भी गौर करते हुए सहयोग दिया जा रहा है।
एसपी धर्मवीर सिंह ने कहा प्रतिस्पर्धा के दौर में सुरक्षित व्यापार. व्यवसाय के लिए नियम कायदों का पालन जरुरी है। सुरक्षा के लिए नियमानुसार सभी अनुमतियां लें, सुरक्षा के लिए फैक्ट्री, प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे जरुर लगवाएं। सुरक्षाकर्मियों का रिकार्ड पुलिस को जरुर दें। भोपाल के फेडरेशन चेम्बर ऑफ कॉमर्स के हिमांशु शाह और विरेन्द्र पोरवाल ने कहा चैंबर ऑफ कामर्स वर्षो से व्यापार. व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए व्यापारियों के हित को ध्यान में रखकर सरकार के साथ समन्वयक बनाकर काम कर रहा है। सलाहकार विजय जुलवाने ने सम्मेलन में डिजीटल व्यापार की अकाउंटिंग में आने वाली कठिनाईयों और उनका हल कैसे हो? उसके साथ इन्कमटेक्स में दैनिक व्यवहार में क्या.क्या सतर्कता/ सावधानी रखी जाए जिससे रिटर्न में असुविधा न हों। इस विषय पर जानकारी साझा कि। आयुष सोमानी ने जीएसटी एवं रिटर्न फाइल करने में किसी प्रकार पेनल्टी से बचा जाए इसकी बारिकियों से रुबरु कराया। इंडस्ट्रीज जिलाध्यक्ष कैलाश अग्रवाल ने बताया कि आयोजित सम्मेलन के द्वितीय सत्र में इंदौर के विषयक विशेषज्ञ रामनाथ सूर्यवंशी ने खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग के संवर्धन हेतु जागरूक किया। उन्होंने मिर्च, आलू, प्याज, गेहूं, मक्का, चावल, डिहाइड्रेशन एवं मसाला फुड से संबंधित इण्डस्ट्रीज लगाने के लिए किन नियमों, दस्तावेजों, अनुमतियों की आवश्यकता होती है, इसकी जानकारी दी। जिला सचिव विनोद जैन ने बताया वार्षिक सम्मेलन में प्रशासनिक अधिकारियों, व्यक्ताओं के मार्गदर्शन से निश्चित ही व्यापार, व्यवसाय में आ रही समस्या दुर होने के साथ ही नए व्यापारियों के व्यापार में बढ़ावा मिलेगा। श्री जैन ने बताया कि सम्मेलन के दौरान नगर कार्यकारिणी का गठन भी किया गया, जिसमें सर्वसम्मति ने पदाधिकारियों की घोषणा कर उन्हें बधाई दी गई। सुदर्शन दुबे सेडमेप समन्वयक ने नये उद्योग लगाने के लिए योजनायें और ट्रेनिंग की जानकारी दी। प्रेम सोनी मिर्च की जानकारी दी। चेम्बर के सचिव बसंत अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह चावला ने बताया कार्यक्रम में द्वारकादास महाजन प्रगति को लाईफ टाईम एच्युमेन्ट सम्मान अतिथियों ने सम्मानित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में व्यापारी एवं चेंबर सदस्य, पदाधिकारी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment