खरगोन में मोटर साइकिल चोरी करने वाले दो आरोपी किए गिरफ्तार
खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर ग्रामीण राकेश गुप्ता एवं पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन तिलकसिंह द्वारा जिला खरगोन में लगातार हो रही मोटर सायकल चोरी की घटनाओं की पतारसी एवं अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देर्शाे के परिपालन में पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जितेन्द्रसिंह पंवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) मनीष खत्री के मार्गदर्शन मंे जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियांे को प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य में थाना बरुड पर पुलिस टीम द्वारा मोटर सायकल चोर गिरोह के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।
9 नवंबर को फरियादी निवासी बसनेर ने थाना बरुड पर सूचना दी थी कि मोटरसाइकिल कोई अज्ञात बदमाश ग्राम देवली के खेत से चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बरुड पर अपराध क्रमांक 300/22 धारा 379 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना पर से थाना बरुड पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई की चोरी मुकेश एवं गिलदार ने की है जिसपर से पुलिस टीम द्वारा दोनों व्यक्तियों को थाने लाकर पुछताछ करने पर दोनों ने चोरी करना स्वीकार किया। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई मोटरसाइकिल कुंदा नदी किनारे झाड़ियों से बरामद की गई। मुकेश एवं गिलदार को गिरफ्तार कर शनिवार को माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा। इनसे और भी मोटरसाइकिल बरामद होने की संभावना है विवेचना की जा रही है। कार्यवाही में थाना प्रभारी बरुड लक्ष्मण सिंह लोवनशी के नेतृत्व मे प्रआर सोयब खान, प्रआर कैलाश सोलंकी, आर भुपेंद्र राजपूत, आर राजू यादव व अन्य थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
Comments
Post a Comment